WWE 10 सिंतबर (भारत में 11 सिंतबर) को न्यूयार्क सिटी के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में Super SmackDown शो का आयोजन करने वाली है। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में मिले हार के बाद जॉन सीना की SmackDown के इस स्पेशल शो के दौरान वापसी देखने को मिल सकती है। हालांकि, इस शो के दौरान नजर आने के बाद वह लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं।चूंकि, यह SmackDown का स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है इसलिए WWE ने जरूर SmackDown के इस एपिसोड के लिए कुछ खास चीजें प्लान कर रखी होंगी। यही कारण है कि यह WWE SmackDown का काफी धमाकेदार शो साबित हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि Super SmackDown के इस एपिसोड के दौरान Raw के कुछ टॉप सुपरस्टार्स भी नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Super SmackDown शो में देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Super SmackDown में जॉन सीना और फिन बैलर का मैच View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)जॉन सीना ने फिन बैलर की जगह धोखे से SummerSlam 2021 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली थी। इस वजह से फिन बैलर नाखुश हो गए थे और उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ने की भी इच्छा जाहिर की थी। अब जबकि, Super Smackdown शो के दौरान सीना की वापसी हो सकती है इसलिए इस शो के दौरान बैलर, सीना को चैलेंज कर सकते हैं।देखा जाए तो सीना उन्हें दिए गए चैलेंज से पीछे नहीं हटते हैं इसलिए वह फिन का चैलेंज स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भर सकते हैं। अगर यह मैच होता है तो यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)हालांकि, WWE Super SmackDown शो से पहले बैलर को इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में बैलर, रोमन को हराकर अपने करियर में दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।