WWE सुपर स्मैकडाउन (Super SmackDown) का अगला एपिसोड काफी जबरदस्त रहेगा। WWE ने अपने इस एपिसोड को Super SmackDown नाम दिया है। दरअसल, यह शो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिलेगा। इसी वजह से WWE ने कई बड़ी चीज़ों का ऐलान किया है और उन्होंने अपने इस एपिसोड को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।SmackDown के एपिसोड के लिए कुछ मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान देखने को मिल गया है। एक चैंपियनशिप मैच होगा वहीं दो दिग्गज आमने-सामने आने वाले हैं। इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी होगी। द बीस्ट की शानदार वापसी होगी और उन्हें देखना सबसे ज्यादा खास रहने वाला है।Smackdown next week: Brock Lesnar is back Edge vs RollinsBianca/Becky segmentPat McAfee is back Maybe we see Demon Balor 👀I’m so hyped for this show. pic.twitter.com/tGcxGufV89— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) September 4, 2021WWE ने पहले ही कई चीज़ें तय करते हुए अपने प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है। सभी को उम्मीद होगी कि WWE अपनी व्यूअरशिप को बढ़ाएगा और एपिसोड को यादगार बनाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE Super SmackDown में द उसोज़ vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)The #SmackDown Tag Team Titles will be on the line TOMORROW NIGHT at @TheGarden! @WWEUsos @AngeloDawkins @MontezFordWWE https://t.co/bC2DSSYWoN pic.twitter.com/oeucdVJyLo— WWE (@WWE) September 9, 2021द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच SmackDown के एपिसोड में एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। उसोज़ की पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। पिछले हफ्ते के बाद उनका मैच टीज़ हो गया था। लग रहा था कि दोनों टीमों के बीच Extreme Rules में मैच देखने को मिलेगा। इसके बावजूद WWE ने SmackDown के लिए उनके बीच टाइटल मैच तय कर दिया। वो SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए आपस में लड़ने वाले हैं।दोनों के बीच पिछले हफ्ते भी मैच देखने को मिला था। हालांकि, वो मुकाबला चैंपियनशिप के लिए नहीं हुआ था। असल में वो एक साधारण टैग टीम मैच था और उस मुकाबले का अंत DQ से हुआ था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को DQ से जीत मिली थी और इसी वजह से उनकी उसोज़ के साथ दुश्मनी जारी रही। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ दोनों ही लगातार अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से अब उम्मीद होगी कि उनका यह मैच भी जबरदस्त रहे।