WWE ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) कराया। इस इवेंट में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। फैंस को एक जबरदस्त लाइव इवेंट देखने को मिला, जिसमें कई दिग्गज रेसलर्स ने अपने मैचों से सभी को एंटरटेन किया।Supershow के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का सामना किया। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन-रिडल, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट भी एक्शन में नजर आए।मौजूदा चैंपियंस के अलावा एजे स्टाइल्स, एलेक्सा ब्लिस, जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर, बिग ई, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स भी लड़ते हुए नजर आए। हालांकि Supershow इवेंट में ज्यादातर मुकाबलों में बेबीफेस सुपरस्टार्स का बोलबाला देखने को मिला।यह देखकर ज्यादा हैरानी भी नहीं हुई और साथ ही में Supershow के दौरान 4 चैंपियनशिप मुकाबले भी देखने को मिले। इसके अलावा दो मौजूदा चैंपियंस ने टैग टीम मुकाबले में भी हिस्सा लिया। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने इवेंट के दौरान कोई मैच नहीं लड़ा।आइए नजर डालते हैं WWE Supershow Live Event में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:-) WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स ने टैग टीम मुकाबले में अपोलो क्रूज और कमांडर अजीज को शिकस्त दी।-) डेमियन प्रीस्ट ने शेमस को हराते हुए अपनी यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) Money in the Bank विजेता बिग ई ने सिंगल्स मुकाबले में सैथ रॉलिंस को शिकस्त दी।-) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस के बीच हुआ मुकाबला डबल काउंटआउट के जरिए खत्म हुआ।-) ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इस मैच में मैकइंटायर ने महल का बुरा हाल किया और अंत में जबरदस्त जीत भी हासिल की।-) रैंडी ऑर्टन और रिडल (Rk-bro) ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-) SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।-) Supershow के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन (रोमन रेंस और द उसोज) ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में फिन बैलर और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराया।Y’all he looked right at me I cannot @WWERomanReigns #WWEDC pic.twitter.com/WPqky03zjK— ✨ (@kaihereee) September 12, 2021This is how it ended #WWEDC pic.twitter.com/TmyoEQwhbt— ✨ (@kaihereee) September 12, 2021Jinder begging off of Drew before inevitably going through the table.Other than Charlotte & Alexa being a flat countout it's been all babyfaces going over tonight.The District is having a time! #WWEDC pic.twitter.com/JgND5Lmqz2— Will Mahoney (@HeelWillMahoney) September 12, 2021Okay this is the last video I’m posting!! The bloodline was amazing @WWERomanReigns @WWEUsos pic.twitter.com/2FTPT2443r— ✨ (@kaihereee) September 12, 2021