WWE का हाल ही में सुपरशो (Supershow) इवेंट ग्रैंड रैपिड्स में हुआ। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई मुख्य सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शो में कई जबरदस्त चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। हालांकि फैंस को मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की कमी काफी ज्यादा खली और उन्होंने इस इवेंट में शिरकत नहीं की।
रोमन रेंस के अलावा SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) ने शो में हिस्सा नहीं लिया। बॉबी लैश्ले, ऐज और द मिज जैसे सुपरस्टार्स भी एक्शन में दिखाई नहीं दिए।
मेन इवेंट WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। बिग ई vs केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस के बीच यह मुकाबला देखने को मिला। साथ ही में बैकी लिंच ने भी Raw विमेंस चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को भी जेलिना वेगा और कार्मेला ने डिफेंड किया। शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ।
Supershow इवेंट में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसमें 4 मैच चैंपियनशिप के लिए थे। हालांकि तीन नॉन टाइटल सिंगल्स मुकाबले भी देखने को मिले। इसमें ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस, ऑस्टिन थ्योरी, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स, एंजेलो डॉकिंस जैसे सुपरस्टार्स दिखाई दिए।
WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन को हराया।
-) पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने सिंगल्स मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी को शिकस्त दी।
-) जेलिना वेगा और कार्मेला ने रिया रिप्ली और निकी A.S.H को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।
-) ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मुकाबले में मैडकैप मॉस को हराया।
-) एंजेलो डॉकिंस ने सिंगल्स मैच में एजे स्टाइल्स को DQ के जरिए हराया। स्टाइल्स को इस तरह सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिलना और लगातार हारना काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा।
-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर ने साशा बैंक्स को हराया।
-) WWE चैंपियन बिग ई ने मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट : Wrestling Bodyslam ने ग्रैंड रैपिड्स में हुए Supershow इवेंट्स के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया। )