WWE: WWE ने हाल ही में 15 जुलाई को फेयरफैक्स में सुपर शो लाइव इवेंट का आयोजन कराया, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस को एंटरटेन किया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला।
सैथ रॉलिंस ने अपनी चैंपियनशिप को जजमेंट डे के फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड किया। रॉलिंस के अलावा रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओस्का ने विमेंस चैंपियनशिप, गुंथर ने आईसी चैंपियनशिप और ऑस्टिन थ्योरी ने यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। इसके अलावा कई ऐसे मौजूदा चैंपियंस भी थे, जोकि शो में एक्शन में नहीं दिखाई दिए।
इसमें अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन और विमेंस टैग टीम चैंपियंस राकेल रॉड्रिगेज़ और लिव मॉर्गन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बैकी लिंच, सोलो सिकोआ, ड्रू मैकइंटायर, द उसोज़, इंडस शेर जैसे स्टार्स ने भी शो में कोई मैच नहीं लड़ा। कोडी रोड्स, एजे स्टाइल्स, कार्ल एंडरसन, ओस्का, गुंथर, सैथ रॉलिंस, ओमोस और रिया रिप्ली जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबलों को जीता।
WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
#) ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ सिंगल्स मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए समाप्त हुआ।
#) एजे स्टाइल्स और कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी और किट विल्सन को हराया।
#) आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर, मैट रिडल और चैड गेबल के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस मुकाबले में गुंथर ने जीत दर्ज की और अपना टाइटल रिटेन किया।
#) रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में नटालिया को हराया और साथ ही अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच सिंगल्स मैच हुआ। ब्रॉक लैसनर के मौजूदा दुश्मन रोड्स ने इस समय WWE के सबसे बड़े विलन डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया।
#) ओमोस ने सिंगल्स मैच में अकीरा टोजावा को हराया।
#) विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का ने बेली, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बेली और शार्लेट जैसी दिग्गज स्टार्स को चैंपियनशिप मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
#) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिला। रॉलिंस ने जजमेंट डे के मेंबर को हराते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)