WWE: WWE ने 16 सितंबर को कैनेविक में सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन कराया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसके अलावा शो में एक नहीं बल्कि दो मौजूदा चैंपियंस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
शो में कुल मिलाकर 4 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस के अलावा बैकी लिंच ने NXT विमेंस चैंपियनशिप, रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप और जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया। हालांकि शो में आईसी चैंपियन गुंथर और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मैच लड़ा, लेकिन उन्होंने अपने टाइटल को रिटेन नहीं किया।
रोमन रेंस भले ही इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने, लेकिन कुछ हफ्तों पहले उन्हें धोखा देने वाले जे उसो एक्शन में दिखाई दिए। उनका सामना 150 किलो के ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हुआ। रोमन रेंस के अलावा सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने भी सुपर शो को मिस किया।
विमेंस चैंपियन ओस्का, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली और विमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन ने शो को मिस किया और अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया। साथ ही एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स ने भी शो में कोई मैच नहीं लड़ा। आइए नज़र डालते हैं सुपरशो के रिजल्ट्स पर:
WWE Supershow (16 सितंबर 2023) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) रे मिस्टीरियो ने सिंगल्स मैच में एलए नाइट और ऑस्टिन थ्योरी को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच और टिफनी स्टैटन के बीच मैच देखने को मिला। द मैन ने जीत दर्ज करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
-) टॉमैसो चैम्पा और अल्फा अकादमी के चैड गेबल और ओटिस ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में द इम्पीरियम के गुंथर, जियोवानी विंची और लुडवगि काइजर को हराया। आईसी चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा।
-) जे उसो का सामना ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हुआ। ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर ने सिंगल्स मैच में शानदार जीत दर्ज की।
-) कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। रोड्स ने मौजूदा नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को करारी शिकस्त दी।
-) जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने LWO को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। डॉमिनिक ने मैच में दखल देने का प्रयास किया, लेकिन रे मिस्टीरियो ने उन्हें रोका।
-) ओस्का ने सिंगल्स मैच में शार्लेट फ्लेयर को शिकस्त दी।
-) मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने शिंस्के नाकामुरा को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 16 सितंबर को हुए WWE Supershow में हुए मैचों के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)