WWE ने Raw के लिए मौजूदा चैंपियन के बहुत बड़े मैच का किया ऐलान, दिग्गज से लेंगे करारी शिकस्त का बदला?

cody rhodes vs dominik mysterio next week raw
WWE ने Raw के लिए बड़े मैच का किया ऐलान

WWE: WWE ने रॉ (Raw) के लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया है, जिसमें कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का मैच भी शामिल होगा। कंपनी ने घोषणा की है कि रेड ब्रांड में द अमेरिकन नाईटमेयर का सामना मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) से नॉन-टाइटल मैच में होगा।

Ad

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते Raw में रोड्स प्रोमो कट कर रहे थे, लेकिन इस बीच डॉमिनिक और जेडी मैकडॉनघ ने इंटरफेयर कर उनपर अटैक कर दिया था। हालांकि, द अमेरिकन नाईटमेयर उस सैगमेंट में हील रेसलर्स पर हावी साबित हुए थे। अब कोडी के पास मौका होगा कि वो डॉमिनिक को एक बार फिर सबक सिखाए। इससे पहले उन्हें Money in the Bank 2023 में डॉमिनिक पर जीत मिली थी। इसी वजह से डॉमिनिक की नज़र दिग्गज के खिलाफ मिली हार का बदला लेने पर होगी।

Ad

कोडी रोड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो ऐसा अकेला मैच नहीं है, जिसे WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए बुक किया है। इसके अलावा जे उसो vs ड्रू मैकइंटायर और शिंस्के नाकामुरा vs रिकोशे मैच का भी ऐलान किया जा चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रेड ब्रांड का आगामी शो कितना धमाल मचा पाता है।

WWE टीवी पर कई हफ्तों के बाद मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे Cody Rhodes

कोडी रोड्स, Raw के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं, मगर ये बात आपको चौंका सकती है कि पिछले कई हफ्तों से उन्हें कोई मैच लड़ते नहीं देखा गया है। यहां तक कि उन्हें Payback 2023 में भी किसी मैच के लिए बुक नहीं किया गया था।

उनका टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच करीब 4 हफ्तों पहले रेड ब्रांड में हुआ था। जहां उन्होंने 6 मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर द जजमेंट डे के मेंबर्स फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो को मात दी थी

द अमेरिकन नाईटमेयर को एक तरफ WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के संभावित चैलेंजर के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर उन्हें बड़े इवेंट्स में भी कोई मैच ना मिलना खराब बुकिंग को दर्शाता है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि वो डॉमिनिक को सबक सिखाने में सफल रहते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications