Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में जेवियर वुड्स (Xavier Woods) को हराया था। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए ड्रू मैकइंटायर के महामुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, ड्रू मैकइंटायर अगले हफ्ते Raw में करीब तीन सालों में पहली बार पुराने दुश्मन के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में जेवियर वुड्स को हराने के बाद बैकस्टेज जे उसो का सामना किया था। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के रोमन रेंस के साथ हुए फिउड के दौरान जे उसो भी मैकइंटायर के बड़े दुश्मन बन गए थे। भले ही, जे उसो बेबीफेस टर्न ले चुके हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर को अभी भी उनपर भरोसा नहीं है और उन्होंने जे से बदला लेने की बात कही है। जे उसो भी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऑफिशियल हो चुका है।बता दें, यह 34 महीनों में पहला मौका है जब ड्रू मैकइंटायर का जे उसो के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। इससे पहले Survivor Series 2020 के बिल्ड-अप के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी बार मैच देखने को मिला था। 13 नवंबर 2020 को WWE Main Event में हुए इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो को हराया था। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर Survivor Series 2020 में हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार गए थे।WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre के खिलाफ बड़े मैच से पहले इस हफ्ते Raw में Jey Uso को हार मिली View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) का सामना किया था। जे उसो & केविन ओवेंस ने इस मैच में जजमेंट डे को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, अंत में जे उसो द्वारा केविन ओवेंस को गलती से दिए सुपरकिक की वजह से कंट्रोल जजमेंट डे के हाथों में आ गया था। इसके बाद फिन बैलर ने केविन ओवेंस को कू डी ग्रा मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी थी।