WWE: WWE ने 17 सितंबर को Boise में सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन किया। इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन किया। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दो सबसे बड़े दुश्मनों के बीच मुकाबला देखने को मिला।
इस शो में कुल मिलाकर 4 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस ने वर्ल्ड टाइटल को शिंस्के नाकामुरा, बैकी लिंच ने NXT विमेंस चैंपियनशिप को टिफनी स्ट्रैटन, जजमेंट डे ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को LWO और रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप को एलए नाइट और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ डिफेंड किया।
इसके अलावा रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने इस शो में हिस्सा नहीं लिया और उनकी कमी काफी ज्यादा खली। हालांकि रोमन रेंस को हाल ही में धोखा देने वाले उनके भाई जे उसो ने शो में ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि ब्रॉन्सन रीड को हराते हुए जबरदस्त जीत भी दर्ज की। इसके अलावा कोडी रोड्स, शार्लेट फ्लेयर, ओस्का और डॉमिनिक मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स ने भी हिस्सा लेते धमाल मचाया।
WWE Supershow (17 सितंबर) में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हुई?
-) जे उसो और ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। पूर्व टैग टीम चैंपियन ने एक बार फिर रीड को शिकस्त दी।
-) अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जजमेंट डे और LWO के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को टिफनी स्ट्रैटन ने चैलेंज किया। हालांकि इस मैच में जीत बैकी की हुई और उन्होंने अपना टाइटल रिटेन किया।
-) अल्फा अकादमी और टॉमैसो चैम्पा vs इम्पीरियम के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। चैड गेबल, ओटिस और चैम्पा की टीम ने यहां पर शानदार जीत दर्ज की।
-) कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। अमेरिकन नाईटमेयर ने यहां पर जीत हासिल करते हुए मोमेंटम बरकरार रखा।
-) रे मिस्टीरियो ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी और एलए नाइट को हराया।
-) ओस्का और शार्लेट फ्लेयर के बीच भी सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें जीत ओस्का की हुई।
-) मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा सिंगल्स मैच देखने को मिला। रॉलिंस ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने WWE Supershow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)