WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के सबसे बड़े दुश्मन को चैंपियनशिप मैच में मिली शिकस्त, दिग्गज की बड़ी जीत, मौजूदा चैंपियन की फिर हुई हार

WWE
WWE Supershow में नए ट्राइबल चीफ की हुई हार (Photo: WWE.com)

WWE Supershow Results: 18 अगस्त को फोर्ट मायर्स में सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन देखने को मिला। इसमें Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लेते हुए धमाल मचाया। मेन इवेंट में कोडी रोड्स और नए ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ (Cody Rhodes vs Solo Sikoa) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।

कोडी रोड्स के अलावा ब्लडलाइन ने टैग टीम चैंपियनशिप और गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इस इवेंट में डिफेंड किया। एक तरफ टोंगा ब्रदर्स ने अपने टाइटल को तो सफलतापूर्वक डिफेंड किया, लेकिन सोलो सिकोआ के हाथ निराशा लगी और वो चैंपियन बनने में कामयाब नहीं हुए। उनके अलावा वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस को भी सिक्स मैन टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि सुपरशो में क्या-क्या हुआ।

WWE Supershow (18 अगस्त) में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ओडिसे जोन्स और कोफी किंग्सटन के साथ टीम बनाकर फिन बैलर, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना का सामना किया। जजमेंट डे को स्ट्रोमैन, जोन्स और कोफी की टीम के सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

-) सैमी ज़ेन और लुडविग काइजर के बीच मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पूर्व आईसी चैंपियन ने इम्पीरियम मेंबर को शिकस्त दी।

-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर और डेमियन प्रीस्ट का आमना-सामना हुआ। SummerSlam 2024 के रीमैच में रिंग जनरल ने जीत दर्ज की और अपना टाइटल रिटेन किया।

-) ब्लडलाइन को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो ने चैलेंज किया। टामा टोंगा और टोंगा लोआ ने DIY को हराया और अभी भी वो टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं।

-) चेल्सी ग्रीन ने सिंगल्स मैच में नेओमी का सामना किया। इस मुकाबले को नेओमी ने अपने नाम किया।

-) ए टाउन डाउन अंडर का टैग टीम मुकाबले में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन से मुकाबला हुआ। रैंडी और केविन की जोड़ी ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को मात दी।

-) कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को मेन इवेंट में सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस के मौजूदा दौर में सबसे बड़े दुश्मन को मात देते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 18 अगस्त को फोर्ट मायर्स में हुए लाइव इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now