WWE के बड़े इवेंट में पूर्व चैंपियन ने द अंडरटेकर के खास मूव का इस्तेमाल करके पुरानी यादें की ताजा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

WWE, The Undertaker, Damian Priest, Gunther,
द अंडरटेकर WWE से रिटायर हो चुके हैं (Photo: WWE.com)

Damian Priest Used The Undertaker Old School Move: WWE के बड़े इवेंट में द अंडरटेकर (The Undertaker) के खास मूव का इस्तेमाल किया गया। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। बता दें, डैडमैन के खास मूव का इस्तेमाल पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने किया है।

डेमियन WWE WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। गुंथर ने SummerSlam 2024 में प्रीस्ट को हराते हुए उनसे यह चैंपियनशिप जीत ली थी। पूर्व जजमेंट डे मेंबर को हालिया लाइव इवेंट में रिंग जनरल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला।

इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया जब डेमियन प्रीस्ट ने गुंथर के खिलाफ द अंडरटेकर के 'ओल्ड स्कूल' मूव का इस्तेमाल किया। डेमियन ने यह मूव देने के बाद अंडरटेकर की तरह अंगूठे को अपने गले पर फेरा। देखा जाए तो प्रीस्ट ने इस चीज़ के जरिए ना केवल फिनोम के प्रति रिस्पेक्ट दिखाई बल्कि उन्होंने पुराने दिनों की भी याद दिला दी है। बता दें, रिंग जनरल इस मुकाबले के अंत में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।

आप नीचे वीडियो में डेमियन प्रीस्ट द्वारा गुंथर को द अंडरटेकर का खास मूव देते हुए देख सकते हैं:

डेमियन प्रीस्ट WWE Bash In Berlin 2024 में बहुत बड़े मुकाबले का होंगे हिस्सा

डेमियन प्रीस्ट को SummerSlam 2024 में फिन बैलर के धोखे की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारनी पड़ी थी। इसी इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली को धोखा दिया था। मौजूदा समय में डेमियन और रिया को जजमेंट डे से बाहर किया जा चुका है। इस वजह प्रीस्ट और रिप्ली के जजमेंट के साथ राइवलरी की शुरूआत हो चुकी है।

अब इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE Bash in Berlin 2024 में मिक्स्ड टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करना है। इस मुकाबले में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के दखल की संभावना काफी ज्यादा है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली इस मैच में लिव और डॉमिनिक को हरा पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now