WWE Live Event Results: WWE ने 2 जून को बिंघमटन में सुपरशो लाइव इवेंट का आयोजन कराया। इसमें दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स नज़र आए और फैंस को कुल मिलाकर 8 बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। इन 8 में से 7 मैच चैंपियनशिप के लिए थे और सभी चैंपियंस ने अपने-अपने मैचों को जीता।
कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, बेली ने विमेंस चैंपियनशिप, ऑसम-ट्रुथ ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, सैमी ज़ेन ने आईसी चैंपियनशिप, डेमियन प्रीस्ट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और लिव मॉर्गन ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया। प्रीस्ट और ज़ेन ने अपने-अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया।
इसके अलावा रोमन रेंस के भाई जे उसो के हाथ एक बार फिर निराशा लगी और उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। शेमस, नाया जैक्स, गुंंथर, केविन ओवेंस, सोलो सिकोआ समेत कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने इस शो में हिस्सा नहीं लिया। आइए नज़र डालते हैं इस इवेंट में हुए मैचों के नतीजों पर।
WWE Supershow (2 जून) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
#) वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ऑसम-ट्रुथ vs जजमेंट डे मैच देखने को मिला। यहां पर द मिज़ और आर ट्रुथ ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) सैमी ज़ेन को आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन्सन रीड और चैड गेबल ने चैलेंज किया। ज़ेन ने यहां पर गेबल को पिन करते हुए अहम जीत दर्ज की।
#) जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डैमेज कंट्र्रोल की डकोटा काई और कायरी सेन को हराया। कार्गिल ने सेन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
#) शेना बैज़लर ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लिव मॉर्गन को चैलेंज किया। मॉर्गन ने अपना फिनिशर बैज़लर पर लगाया और इसी के साथ पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज की।
#) डेमियन प्रीस्ट vs जे उसो vs ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। जजमेंट डे मेंबर ने इस मैच को जीतते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया।
#) एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को मात दी।
#) बेली और टिफनी स्ट्रैटन के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। बेली ने इस मुकाबले को जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। दिग्गज ने स्टाइल्स को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया। रोड्स ने एक फैन को गिफ्ट देते हुए सभी का दिल जीता।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 2 जून को हुए Supershow इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया।)