WWE का हाल ही में सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Event) देखने को मिला, जोकि सैन जुआन, पोर्टो रीको में हुआ। यह एक धमाकेदार इवेंट साबित हुआ, क्योंकि इसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और साथ ही में इंटरब्रांड मुकाबले भी देखने को मिले।
वैसे तो कई दिग्गज सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने Supershow इवेंट में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि इसके बावजूद रोमन रेंस, द उसोज, सिजेरो, ड्रू मैकइंटायर, शार्लेट फ्लेयर, जिंदर महल, डेमियन प्रीस्ट, सैमी जेन, रिया रिप्ली, टमीना, नटालिया जैसे सुपरस्टार्स ने जरूर शिरकत करते हुए फैंस का मनोरंजन किया।
Supershow के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट ने अपनी यूएस चैंपियनशिप को सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड किया। यह एक जबरदस्त मैच साबित हुआ। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच भी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। रोमन रेंस ने द उसोज के साथ टीम बनाकर सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में सिजेरो, ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर का सामना किया।
हालांकि इस इवेंट में पहले रे मिस्टीरियो को भी हिस्सा लेना था, लेकिन अंतिम समय में उन्हें मैचकार्ड से हटा लिया गया। इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है और यह कहना मुश्किल है वो कितने समय तक बाहर रहेंगे।
आइए नजर डालते हैं WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
-) डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिंगल्स मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को शिकस्त दी।
-) शॉट्जी और नॉक्स ने टैग टीम मुकाबले में पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया और टमीना को हराया।
-) कीथ 'बीयरकैट' ली ने आसानी से WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक को हरा दिया। मैच से पहले गुलक का प्रोमो भी देखने को मिला था।
-) ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर और सिजेरो ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रोमन रेंस और द उसोज को हराया। ड्रू मैकइंटायर ने उसो को क्लेमोर किक हिट किया और अंत में पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।
-) एंजल गार्जा और हम्बर्टो कारिलो ने टैग टीम मुकाबले में टी बार और मेस को हराया। WWE ने ड्राफ्ट में मेस और टी बार को अलग कर दिया है।
-) शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) Supershow के मेन इवेंट में हुए जबरदस्त मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट ने सैमी जेन को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।