WWE: WWE ने 5 नवंबर को स्प्रिंगफील्ड में सुपरशो (Supershow) लाइव इवेंट का आयोजन कराया। Crown Jewel 2023 का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स ने शो में हिस्सा नहीं लिया और उनकी कमी भी खली। इस बीच रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) रोस्टर के सुपरस्टार्स ने जरूर फैंस को एंटरटेन किया।
मेन इवेंट में आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs रिकोशे vs शिंस्के नाकामुरा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। यह इस लाइव इवेंट में हुआ इकलौता चैंपियनशिप मैच भी था। इसके अलावा कोई भी चैंपियनशिप शो में डिफेंड नहीं हुई। इस बीच जॉनी गार्गाना-टॉमैसो चैम्पा ने टीम बनाकर मैच लड़ा और जीत भी हासिल की।
बैकी लिंच, कार्लिटो, नटालिया, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड, टोरो डेल क्रूज़, लुडविग काइजर, जियोवानी विंची, कैरियन क्रॉस, कोफी किंग्सटन, बुच, आईवार, ओमोस, अकीरा टोज़ावा जैसे सुपरस्टार्स शो में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए । आइए बिना देरी के आइए नज़र डालते हैं लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर:
WWE Supershow (स्प्रिंगफील्ड, 5 नवंबर) में हुए मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हुई?
#) कार्लिटो और टोरो डेल क्रूज़ vs एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड के बीच टैग टीम मुकाबला देखने को मिला। LWO के दो मेंबर्स ने यहां पर बॉबी लैश्ले के साथियों (स्ट्रीट प्रॉफिट्स) को हराया।
#) ओमोस और अकीरा टोज़ावा के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां पर 183 किलो के जायंट ने 16 बार के पूर्व 24*7 चैंपियन अकीरा टोज़ावा को शिकस्त दी।
#) कैरियन क्रॉस और बुच के बीच मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर ने जीत दर्ज की।
#) न्यू डे के कोफी किंग्सटन और वाइकिंग रेडर्स के आईवार के बीच वाइकिंग रूल्स मैच देखने को मिला। इसमें किंग्सटन ने आईवार को टेबल पर पटकने के बाद पिन करते हुए जीत दर्ज की।
#) टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो का टैग टीम मुकाबले में जियोवानी विंची और लुडविग काइजर से सामना हुआ। इस मैच में DIY ने इम्पीरियम के दो मेंबर्स को मात दी।
#) WWE की दो दिग्गज सुपरस्टार्स बैकी लिंच और नटालिया के बीच मुकाबला देखने को मिला। द मैन ने यहां पर नटालिया को हराया।
#) WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर, शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के बीच मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। दिग्गज स्टार गुंथर ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया और 513 दिनों बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है।
(नोट: WRESTLING BODYSLAM ने 5 नवंबर को स्प्रिंगफील्ड में हुए Supershow इवेंट के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया)