WWE का हाल ही में सुपरशो (Supershow) इवेंट बोस्टन में हुआ, जिसमें रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) का मैच हुआ। रोमन रेंस और द उसोज सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जिसमें उनका सामना बिग ई और द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ हुआ। यह बहुत ही जबरदस्त मैच था और इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इसके अलावा इस इवेंट में बैकी लिंच, डेमियन प्रीस्ट, शार्लेट फ्लेयर, रिडल जैसे चैंपियंस लड़ते हुए नजर आए। हालांकि इस Supershow इवेंट में सिर्फ Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने ही अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज, डेमियन प्रीस्ट मल्टी मैन मैचों का हिस्सा थे। शो में सैथ रॉलिंस, नेओमी, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, बॉबी लैश्ले, डॉल्फ जिगलर, ज़ाया ली, नटालिया, शेमस, रिक बूग्स जैसे सुपरस्टार्स ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया। साथ ही में WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में भी नजर आईं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और नेओमी जैसे फेमस सुपरस्टार्स को चौंकाने वाली हार मिली। आइए बोस्टन में हुए WWE Supershow के सभी मैचों के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं:#) WWE सुपरस्टार ज़ाया ली ने सिंगल्स मैच में पूर्व चैंपियन नटालिया को हराया। #) दिग्गज सुपरस्टार शेमस ने सिंगल्स मुकाबले में रिक बूग्स को शिकस्त दी। #) शार्लेट फ्लेयर ने नेओमी को हराते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच में सोन्या डेविल ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई और इसी वजह से वो पूरी तरह से नेओमी के खिलाफ थीं। #) यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट और बॉबी लैश्ले ने टैग टीम मुकाबले में सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर की टीम को हराया। #) Raw टैग टीम चैंपियनशिप के एक हाफ रिडल ने सिंगल्स मैच में ऑस्टिन थ्योरी को हराया। #) बैकी लिंच ने लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए Raw विमेंस चैंपिनयशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। #) Supershow के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में बिग ई और द वाइकिंग रेडर्स को हराया। रोमन रेंस ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज करते हुए दिग्गज सुपरस्टार्स को दी करारी शिकस्त। ドム@Dom_SaidSo#WWEBoston Acknowledge your Tribal Chief @WWERomanReigns6:04 AM · Jan 10, 202210829#WWEBoston Acknowledge your Tribal Chief @WWERomanReigns https://t.co/ugESg3KHdCLocks WWE Results@WWELocksSmackdown women’s champion Charlotte vs Naomi with Sonya Deville as ref, for the title! Match 3 #WWEBoston4:16 AM · Jan 10, 20224621Smackdown women’s champion Charlotte vs Naomi with Sonya Deville as ref, for the title! Match 3 #WWEBoston https://t.co/oPutMBsMOZMartin Boulevard@superstarsleezeThe Man vs Bianca vs Morgan! Let’s fucking go BECKY! #WWE #WWEBoston @davemeltzerWON Haven’t cared for the Becky/Morgan. Let’s push Bianca again!5:34 AM · Jan 10, 2022167The Man vs Bianca vs Morgan! Let’s fucking go BECKY! #WWE #WWEBoston @davemeltzerWON Haven’t cared for the Becky/Morgan. Let’s push Bianca again! https://t.co/NSnnSw42f9नोट: Wrestling Bodyslam ने बोस्टन में हुए Supershow के रिजल्ट्स को रिपोर्ट किया