WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के भाई को दिग्गज ने हराया, मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियन की खतरनाक मैच में हुई करारी हार 

WWE
WWE Supershow में मौजूदा चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार

WWE: WWE ने 9 सितंबर को यूनियनडेल में सुपरशो (लाइव इवेंट) का आयोजन कराया। मेन इवेंट में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसके अलावा भी मौजूदा रोस्टर के कई स्टार्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फैंस को एंटरटेन किया।

शो की शुरुआत एलए नाइट और पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के बीच सिंगल्स मैच के साथ हुई। हालांकि इस इवेंट में एक भी चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिला, जोकि काफी चौंकाने वाली चीज़ रही। विमेंस चैंपियन इयो स्काई, यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और टैग टीम चैंपियंस डेमियन प्रीस्ट-फिन बैलर ने अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड ही नहीं किया।

साथ ही फिन बैलर के अलावा कोई भी चैंपियन एक्शन में दिखाई ही नहीं दिया। उम्मीद के मुताबिक रोमन रेंस ने एक बार फिर इस शो में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके भाई सोलो सिकोआ Supershow का हिस्सा बने थे, लेकिन उन्हें दिग्गज के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। साथ ही जिमी और जे उसो ने भी लाइव इवेंट को मिस किया।

कैरियन क्रॉस, जॉनी गार्गानो, ओमोस, टॉप डोला, अशांते अडोनिस, रिकोशे, जोएक्विन विल्डे, क्रूज़ डेल टोरो जैसे स्टार्स को परफॉर्म करने का मौका मिला और कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको WWE Supershow के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Supershow में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

-) एलए नाइट और ऑस्टिन थ्योरी के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। नाइट ने जीत दर्ज करते हुए अपना जबरदस्त मोमेंटम जारी रखा।

-) पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे ने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस को मात दी।

-) ओमोस का सामना जॉनी गार्गानो के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में जीत पूर्व टैग टीम चैंपियन ओमोस की हुई।

-) दो पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। द क्वीन ने जीत दर्ज करते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया।

-) LWO के क्रूज़ डेल टोरो और विल्डे का सामना Hit Row के टॉप डोला और अशांते अडोनिस के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में जीत LWO की हुई।

-) द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ को एजे स्टाइल्स के रूप में मुश्किल चुनौती मिली। इस बीच फिनॉमिनल स्टार ने ब्लडलाइन मेंबर को हराते हुए SmackDown में मिली हार का बदला लिया।

-) मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स vs फिन बैलर स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। रोड्स ने मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन को खतरनाक मैच में करारी शिकस्त दी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment