WWE SmackDown में Roman Reigns के भाइयों ने दिग्गज की हालत खराब कर दिए बड़े संकेत, Bloodline की स्टोरी में आया बड़ा मोड़

Pankaj
WWE SmackDown का एपिसोड रहा धमाकेदार
WWE SmackDown का एपिसोड रहा धमाकेदार

SmackDow: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते जिमी उसो (Jimmy Uso) ने वापसी की। हालांकि ये शो उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। मेन इवेंट में जरूर उन्होंने अपनी दिलचस्पी दिखाई और अपने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने द ब्लडलाइन को फिर से ज्वाइन करने के संकेत भी दिए। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच हुए मैच में उन्होंने दखलअंदाजी भी की।

दरअसल शो की शुरूआत में जिमी उसो को जॉन सीना ने धराशाई कर दिया था। इसके बाद बैकस्टेज वो बहुत गुस्से में थे। उनकी मुलाकात एडम पीयर्स से हुई। मीचीन वहां पर मौजूद थीं और जिमी ने उनसे सही तरह से बात नहीं की। एडम ने जिमी को बैकस्टेज बवाल मचाने से रोका।

शो के दौरान जिमी उसो एरीना छोड़कर जा रहे थे। स्टाइल्स ने आकर उनसे बहस की और फिर उन्हें धक्का दिया। सोलो सिकोआ ने आकर एजे के ऊपर पीछे से हमला किया। सिकोआ ने जिमी से ब्लडलाइन को लेकर सवाल किया। जिमी गुस्सा होकर चले गए और कहा कि वो किसी को कुछ नहीं बता सकते हैं। फिर मेन इवेंट के लिए सिकोआ और स्टाइल्स के बीच मैच तय कर दिया गया।

दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। स्टाइल्स ने अपना अनुभव दिखाया, सिकोआ ने अपनी ताकत दिखाई। रिंगसाइड में पॉल हेमन भी मौजूद थे। दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर कुछ अच्छे मूव्स लगाए।

मैच का अंत भी खास रहा। स्टाइल्स ने रोप्स का सहारा लिया और सिकोआ को फिनॉमिनल फोरआर्म देने गए। अचानक जिमी उसो ने आकर स्टाइल्स पर हमला कर दिया और यह चीज रेफरी नहीं देख पाए। इसका पूरा फायदा सिकोआ को मिला। उन्होंने स्टाइल्स को समोअन स्पाइक दिया और पिन करके जीत हासिल की।

क्या WWE दिग्गज Roman Reigns के फैक्शन में Jimmy Uso की होगी वापसी?

जिमी ने मैच खत्म होने के बाद रिंग में जाकर सोलो सिकोआ को गले लगाया। सिकोआ ने जिमी को ही समोअन स्पाइक देने की कोशिश की, पॉल हेमन ने उन्हें यह काम करने से रोका। हेमन और सिकोआ के रैंप पर जाने के बाद जिमी ने बवाल मचाया। उसो ने एजे स्टाइल्स पर सुपरकिक लगाई और स्प्लैश देकर धराशाई कर दिया। जिमी ने इसके बाद द ब्लडलाइन का साइन दिखाया। यहां से ऐसा लगा कि जिमी फिर से ब्लडलाइन में आ जाएंगे। हेमन ने भी उस दौरान रोमन रेंस को कॉल लगाया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now