WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी हो चुकी है और अब धीरे धीरे उनके लिए कहानियां भी शुरू हो रही है। ब्रॉक लैसनर ने WWE SummerSlam के दौरान चौंकाने वाली वापसी की थी सीधा रोमन रेंस (Roman Reigns) को साफ किया था कि उनका अगला निशाना अब वहीं है। हालांकि ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर अटैक कर दिया था। हालांकि अब खबरें सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर बहुत जल्द WWE Raw का हिस्सा हो सकते हैं।Tru Heel Heat Wrestling@TruHeelHeatKayla also mentioned that Brock Lesnar will be on Monday Night Raw. #SmackDown06:34 AM · Sep 18, 20211Kayla also mentioned that Brock Lesnar will be on Monday Night Raw. #SmackDownखबरों की माने तो WWE चाहता है कि ब्रॉक लैसनर Raw ब्रांड को ऊपर उठाने में मदद करे, यानी ब्रॉक लैसनर रेड ब्रांड में जाकर टाइटल के लिए लड़ सकते हैं। हाल ही में बिग ई ने Raw में चैंपियनशिप को अपने नाम की है ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर और बिग ई का मैच हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो पांच कारण जिसके चलते लैसनर Raw में जा सकते हैं5- WWE में बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैचNaman Gupta@andthenhetweetsBrock Lesnar is heading to Monday Night Raw??Ayyyyy, we finally getting this?! 🔥🔥#SmackDown06:28 AM · Sep 18, 20213Brock Lesnar is heading to Monday Night Raw??Ayyyyy, we finally getting this?! 🔥🔥#SmackDown https://t.co/i4jBJqKy6Wबॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में फिर से वापसी की थी और कहा था कि वो सिर्फ ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं। लगातार गुहार के बाद WWE ने लैश्ले की एक ना सुनी और उन्हें मिड कार्ड रेसलर बनाकर छोड़ दिया। हालांकि कुछ वक्त पहले लैश्ले की किस्मत चमकी और चैंपियन बनाया गया। माना गया कि चैंपियन बनने के बाद लैसनर के साथ लैश्ले का मैच हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब लैश्ले चैंपियन नहीं है और ब्रॉक लैसनर ने कोई चैंपियनशिप वापसी के बाद नहीं जीती है। WWE ड्राफ्ट करने वाला है, ऐसे में अब उम्मीद और बढ़ गई है कि लैसनर बनाम लैश्ले का ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिल सकता है। लैसनर का Raw में जाने का एक बड़ा कारण लैश्ले हो सकते हैं।