WWE Raw सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में अपने दुश्मन ऐज (Edge) को धमकी भरा संदेश भेजा है। बता दें, एजे स्टाइल्स को इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में ऐज के खिलाफ मैच में हार मिली थी और एजे स्टाइल्स की इस हार में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का बहुत बड़ा हाथ रहा था। डेमियन प्रीस्ट द्वारा स्टाइल्स का ध्यान भटकाए जाने की वजह से ही ऐज उन्हें हरा पाए थे।AJ Styles@AJStylesOrgThe question isn’t if I’m ready, but if Edge can dig himself out of a Thesaurus long enough to actually prepare for the Phenomenal One. #WMBacklash #JudgementDay twitter.com/wwe/status/151…WWE@WWEWill @AJStylesOrg be ready for @EdgeRatedR at #WMBacklash?wwe.com/shows/backlash…1136144Will @AJStylesOrg be ready for @EdgeRatedR at #WMBacklash?wwe.com/shows/backlash…The question isn’t if I’m ready, but if Edge can dig himself out of a Thesaurus long enough to actually prepare for the Phenomenal One. #WMBacklash #JudgementDay twitter.com/wwe/status/151…वहीं, इस हफ्ते Raw में ऐज और डेमियन प्रीस्ट द्वारा लॉकर रूम में एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला किया गया था और इस हमले के बाद अब एजे स्टाइल्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है और उन्होंने अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। एजे स्टाइल्स ने कहा-" सवाल यह नहीं है कि क्या मैं तैयार हूं, बल्कि क्या ऐज समय रहते मेरा सामना करने के लिए तैयार हो पाएंगे।"दिग्गज ने WWE Raw में एजे स्टाइल्स की बुकिंग पर खड़े किये सवालSportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए विंस रुसो ने हाल ही में WWE Raw में एजे स्टाइल्स की बुकिंग को लेकर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा-"यह टेलीविजन पर सबसे बेकार शो है। इस शो से बेकार और क्या हो सकता है? मेरे लिए इस शो को देखना काफी मुश्किल हो रहा है। यह निराश करने वाला है। क्या कोडी रोड्स ने इसी चीज़ के लिए ही AEW छोड़ते हुए WWE जॉइन की थी।"भले ही, कुछ लोगों को यह स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही है लेकिन ऐसा लग रहा है कि ऐज के पास डेमियन प्रीस्ट के साथ उनके पार्टनरशिप को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं। आने वाले समय में कुछ और सुपरस्टार्स ऐज का फैक्शन जॉइन करते हुए दिखाई दे सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि ऐज द ब्रूड और मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस जैसा फैक्शन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।