Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में डेब्यू करना किसी भी रेसलर के लिए डरावना हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बात की संभावना बनी होती है कि डेब्यू के बाद रेसलर को क्राउड पहचान नहीं पाए। एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने हाल ही में BT Sport के एरियल हेलवानी (Ariel Helwani) को दिए इंटरव्यू में Royal Rumble 2016 मैच में अपने डेब्यू के बारे में बात की। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने तीसरे नंबर पर एंट्री की थी और इस बारे में बात करते हुए स्टाइल्स ने कहा-
"मै डर गया था कि कोई मुझे नहीं पहचान पाएगा। हम लोग ऑर्लेंडो में परफेक्ट प्लेस में थे, जहां मैं काफी समय से था, जहां लोग मुझे लोग जानते थे। लेकिन यह WWE है, कौन जानता है?"
हालांकि, मैच में एंट्री करने के बाद एजे स्टाइल्स को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। एजे स्टाइल्स ने आगे कहा-
"मुझे नहीं पता कि उन लोगों ने कुछ प्लान किया था। मुझे नहीं लगता है कि विंस को विश्वास था कि लोग मुझे पहचानेंगे। जो मैंने सुना, उससे मुझे पता चला कि Royal Rumble में जबरदस्त रिएक्शन मिलने के बाद भी वो (विंस) मुझसे कुछ खास प्रभावित नहीं थे। मैं अगले दिन Raw में भी मौजूद नहीं था।"
क्या एजे स्टाइल्स WWE Royal Rumble 2023 मैच के लिए वापसी कर लेंगे?
एजे स्टाइल्स ने ट्विटर के जरिए ऐलान किया था कि साल 2022 के आखिरी समय में एक लाइव इवेंट के दौरान उनका टखना टूट गया था और वो काफी लंबे समय के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। एजे स्टाइल्स के चोटिल होने के बाद से ही ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन का Raw में उतना इस्तेमाल नहीं किया गया है।
एजे स्टाइल्स को 29 दिंसबर 2022 को चोट लगी थी और इस बात की संभावना काफी कम है कि वो Royal Rumble 2023 मैच के लिए वापसी कर पाएं। यह देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स को पूरी तरह रिकवर होने में कितना समय लगने वाला है और वो WrestleMania सीजन के दौरान वापसी कर पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।