WWE दिग्गज ने रिटायरमेंट से पहले दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई, अपने सबसे बड़े दुश्मन को धमकी देते हुए दिया बड़ा बयान 

WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट
WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट

Aj Styles: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स (Aj Styles) प्रो रेसलिंग की दुनिया में लैजेंड हैं। 46 साल के स्टाइल्स ने हाल ही में रिटायर होने से पहले WWE में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जताई। इसके अलावा उन्होंने अपने सबसे बड़े दुश्मन को धमकी देते हुए बड़ा बयान दिया।

फिनॉमिनल वन साल 2016 में डीन एंब्रोज को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। उन्होंने जिंदर महल को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स 46 साल के हो चुके हैं और उन्हें रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं। एजे ने AfterWords with Johnjay & Rich पर बात करते हुए कहा कि वो रिटायर होने से पहले एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं।

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कहा,

"मैं अपने करियर का अंत करने से पहले वो चैंपियनशिप एक बार फिर हासिल करना चाहता हूं।"

WWE दिग्गज Aj Styles ने अपने सबसे बड़े दुश्मन को दी धमकी

एजे स्टाइल्स इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में एलए नाइट की वजह से जगह नहीं बना पाए थे। स्टाइल्स ने इस चीज़ का बदला नाइट को मेंस Elimination Chamber से एलिमिनेट कराके लिया था। हालांकि, अभी भी उनका मेगास्टार के प्रति गुस्सा शांत नहीं हुआ है। उन्होंने AfterWords with Johnjay & Rich को दिए इंटरव्यू में ही एलए को धमकी देते हुए उनपर जमकर तंज कसा।

पूर्व WWE चैंपियन ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने सबसे बड़े दुश्मन पर निशाना साधते हुए कहा,

"मैं छुपा हुआ था क्योंकि मेरा ध्यान एलए नाइट की पिटाई करने पर था। उनके कारण ही मैं Elimination Chamber मैच में जगह नहीं बना पाया था। वो जानबूझकर कमेंट्री टीम का हिस्सा बने थे। वो बेकार इंसान हैं और उन्हें मेरे रास्ते में आने का खामियाजा भुगतना पड़ा। मुझे खुशी है कि केवल मैं नहीं सोचता हूं कि एलए नाइट बेकार इंसान हैं।"

इस हफ्ते Elimination Chamber के बाद SmackDown का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।

Quick Links