AJ Styles: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) के एपिसोड में अपने ऊपर हुए हमले के बाद द मिज़ (The Miz) और सिएम्पा (Ciampa) को कड़ी चेतावनी दी हैं।कंपनी के वीकली फ्लैगशिप शो में स्टाइल्स ने द मिज़ को हराया था। इसके थोड़ी देर बाद सिएम्पा ने द फिनोमिनल वन को निशाना बना कर हमला कर दिया। मिज़ ने भी अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर स्कल क्रशिंग फिनाले मूव लगाया।ट्विटर पर स्टाइल्स ने दोनों हील्स को चेतावनी देते हुए कहा"तो इस समय यह सब हो रहा है, अच्छा ? आनंद उठाओ इसका बॉयज। यह ज्यादा तक नहीं चलने वाला"।AJ Styles@AJStylesOrgSo … this is what we’re doing these days, huh? Enjoy the feeling now, boys. It won’t last. #WWERaw twitter.com/wwe/status/154…WWE@WWE @NXTCiampa #WWERaw@AJStylesOrg @mikethemiz1585149😳😳😳 @NXTCiampa #WWERaw@AJStylesOrg @mikethemiz https://t.co/8iMNaeeP9DSo … this is what we’re doing these days, huh? Enjoy the feeling now, boys. It won’t last. #WWERaw twitter.com/wwe/status/154…सिएम्पा को Raw में अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। रेड ब्रांड शो में वो रिडल और स्टाइल्स से हार चुके हैं। यहां तक कि पूर्व NXT चैंपियन को इजेक्यूल ने भी कुछ लाइव इवेंट्स में हराया है। पूर्व WWE चैंपियन मिज़ जैसे शातिर सुपरस्टार के साथ टीम अप करके सिएम्पा को निश्चित ही फायदा होगा।एजे स्टाइल्स के ट्वीट पर आया WWE यूनिवर्स का रिएक्शनWWE यूनिवर्स का एजे स्टाइल्स के ट्वीट पर मिला जुला रिएक्शन आया है। स्टाइल्स के रिप्लाई में लोगन पॉल का नाम मुख्य रूप से देखने मिला। इस प्रसिद्ध यूट्यूबर ने हाल ही में WWE के साथ डील साइन की है। पॉल ने भी साफ कर दिया है कि वो कंपनी में वापसी के बाद मिज़ से बदला लेकर रहेंगे।बता दें कि मिज़ ने WrestleMania 38 में मिस्टीरियोज के खिलाफ लोगन पॉल के साथ टीमअप किया था। मैच जीतने के बाद मिज़ ने पॉल पर अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया था। फैंस का मानना है कि पॉल वापसी के बाद स्टाइल्स के साथ जोड़ी बनाकर मिज़ और सिएम्पा के खिलाफ SummerSlam में लड़ेंगे।आइए देखते है फैंस के कुछ ट्वीट्सएक फैन का कहना है कि SummerSlam में स्टाइल्स-लोगन Vs मिज़-सिएम्पा होगा।Mohammad Mujtaba@infamous311@AJStylesOrg It will be styles and logan paul vs miz and ciampa in summerslam4@AJStylesOrg It will be styles and logan paul vs miz and ciampa in summerslamइस फैन का कहना है सिएम्पा अच्छे हैं लेकिन मिज़ के अलावा किसी और पार्टनर के साथ उन्हें होना चाहिए और आपके MITB में नहीं होने से मुझे निराशा हुई।Darlene@Darlene38553115@AJStylesOrg Ciampa is great, but you deserve better than the Miz..btw I was disappointed you weren't in MITB..@AJStylesOrg Ciampa is great, but you deserve better than the Miz..btw I was disappointed you weren't in MITB..इस फैन के हिसाब से एजे लोगन को बुलेट क्लब में शामिल होने दें फिर मिज़ और सिएम्पा से बदला लें।Alex Rodriguez@arod0034@AJStylesOrg AJ let Logan Paul join the Bullet Club so you guys can beat up The Miz and Ciampa!2@AJStylesOrg AJ let Logan Paul join the Bullet Club so you guys can beat up The Miz and Ciampa!WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।