WWE: पूर्व AEW सुपरस्टार एंड्राडे (Andrade) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2024 के जरिए WWE में धमाकेदार वापसी की थी। एंड्राडे ने वापसी के बाद अपना ब्रांड भी चुन लिया है। मेक्सिकन सुपरस्टार इस हफ्ते रॉ (Raw) में बैकस्टेज जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) के साथ नज़र आए थे। पीयर्स ने एंड्राडे को Raw के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए बधाई दी।
इसके साथ ही एंड्राडे रेड ब्रांड का आधिकारिक रूप से हिस्सा बन चुके हैं। इसके बाद SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने पूर्व NXT चैंपियन को बधाई देते हुए कहा कि उनके पास बेहतरीन ऑफर था। वहीं, एंड्राडे ने वहां से जाने से पहले एल्डिस को SmackDown में ज़ेलिना वेगा को हैलो करने के लिए कहा। बता दें, पूर्व यूएस चैंपियन WWE में पिछले रन के दौरान ज़ेलिना वेगा के साथ टीम का हिस्सा थे और वेगा उनकी मैनेजर हुआ करती थीं।
अभी तक यह चीज़ साफ नहीं हो पाई है कि एंड्राडे का WWE में कैरेक्टर क्या होने वाला है। देखा जाए तो पूर्व AEW सुपरस्टार को अपने करियर के दौरान हील के रूप में काफी सफलता मिली है इसलिए वो आने वाले समय में इसी रोल में दिखाई दे सकते हैं। भले ही, निक एल्डिस को एंड्राडे को साइन करने में सफलता नहीं मिली है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें ब्रॉन ब्रेकर को SmackDown का हिस्सा बनाने में सफलता मिल सकती है। बता दें, इसी सैगमेंट के दौरान निक को ब्रॉन का कॉल आया था और शायद जनरल मैनेजर ब्रेकर को ब्लू ब्रांड में लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
WWE Royal Rumble 2024 मैच में Andrade की परफॉर्मेंस कैसी थी?
एंड्राडे ने मेंस Royal Rumble 2024 मैच में चौथे नंबर पर एंट्री की थी। उन्होंने इस मुकाबले में करीब 23 मिनट समय बिताया था। हालांकि, मैच में इतना लंबा समय बिताने के बाद भी एंड्राडे एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए थे और यह काफी हैरानी की बात है। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी वापसी ज्यादा यादगार नहीं रही। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने मेंस Royal Rumble मैच से एंड्राडे को एलिमिनेट किया था।