"सभी चीज़ें आपके लिए होंगी"- WWE के बड़े इवेंट में हार के बाद फेमस Superstar ने दिया भावुक संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने दिया एक भावुक बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया एक भावुक बयान

Angel Garza: WWE सुपरस्टार एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) और हम्बर्टो कारिलो (Angel Garza) बतौर टैग टीम साथ में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं। हाल ही में WWE NXT नो मर्सी (No Mercy 2023) में दोनों स्टार्स अलग तरह की पोशाक पहने हुए नज़र आए थे। उन्होंने इवेंट में मैच लड़ा था, जहां उन्हें हार मिली। अब एंजल गार्ज़ा ने एक शानदार पोस्ट डालकर सभी फैंस का दिल जीत लिया है।

एंजल गार्ज़ा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर खास फोटो शेयर करते हुए सभी को भावुक कर दिया। वो अपने पूर्वजों की तरह कपड़े पहने हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने यहां अपने दादा और अंकल को ट्रिब्यूट दिया, साथ ही उन्होंने सभी को गौरवांवित करने का दावा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"हम हमारे पूर्वजों का सम्मान कर रहे हैं। इसमें कैरेक्टर्स हमारे दादा हम्बर्टो गार्ज़ा पर आधारित हैं। इसमें छवि हमारे अंकल हेक्टर गार्ज़ा और पेरोस डेल मल की है। हम आपको गौरवांवित कराएंगे। यह सभी चीज़ें आप दोनों के लिए होंगी।"

आप नीचे एंजल गार्ज़ा का दिल छू लेने वाला पोस्ट देख सकते हैं:

WWE NXT No Mercy 2023 में Angel Garza और Humberto Carillo ने चैंपियनशिप मैच में लिया था हिस्सा

एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो ने WWE NXT के बड़े इवेंट में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। दोनों ही स्टार्स एक फैटल 4 मैच का हिस्सा थे। इसमें डी'एंजेलो फैमिली के टाइटल्स दांव पर लगे थे और यहां क्रीड ब्रदर्स और आउट ऑफ मड टीम भी नज़र आई। WWE NXT टैग टीम टाइटल्स के लिए हुआ यह फैटल 4 वे मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रहा।

सभी टीमों ने मिलकर इस मैच को खास बनाया। हमेशा की तरह एंजल और कारिलो ने अपनी बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। यह मैच 12 मिनट्स तक चला और एक मौके पर ऐसा लगा कि शायद एंजल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो की टीम की जीत देखने को मिल जाएगी। अंतिम मोमेंट्स में ब्रूटस क्रीड ने हम्बर्टो और एंजल पर साथ में कैननबॉल मूव लगाया।

क्रीड ब्रदर्स और हम्बर्टो कारिलो & एंजल गार्ज़ा धराशाई थे। इसी बीच डी'एंजेलो फैमिली ने फायदा उठाया और आउट ऑफ मड टीम के सदस्य लूसियन प्रिंस पर अपना फिनिशर डबल सुपलेक्स लगा दिया। उन्होंने प्रिंस को पिन किया और बड़ी जीत हासिल कर ली। उम्मीद है कि कारिलो और गार्ज़ा आगे जाकर जरूर चैंपियंस बनेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now