31 साल के WWE Superstar ने गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके चौंकाया, सोशल मेडिया पर शेयर की जबरदस्त तस्वीर

angel garza body transformation wwe
फेमस सुपरस्टार ने की गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

WWE: WWE में इस समय एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन इस बीच एक फेमस सुपरस्टार ने गजब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले साल सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) को एंजल गार्ज़ा (Angel Garza) और हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carrillo) का साथ मिला था।

अब 31 वर्षीय एंजल गार्ज़ा ने सोशल मीडिया पर चार हफ्ते पहले और मौजूदा समय की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी फिटनेस में अंतर साफ देखा जा सकता है। अब उनकी बॉडी पहले से कहीं अधिक फिट नज़र आ रही है।

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"चार हफ्तों की कड़ी मेहनत, खूब सारे प्रयास और अनुशासन के कारण ऐसा कर पाया हूं। मुझे कोई नहीं रोक सकता। 2024 मेरा साल रहने वाला है।"

एंजल गार्ज़ा पूर्व NXT क्रूज़रवेट चैंपियन रह चुके हैं और इन दिनों SmackDown में उनकी सैंटोस इस्कोबार और हम्बर्टो कारिलो की टीम को लेगाडो डेल फैंटासमा नाम से पहचाना जा रहा है। उनकी दुश्मनी कुछ समय पहले तक LWO से चल रही थी।

WWE ने हाल ही में Angel Garza और Humberto Carrillo के नाम में बदलाव किया है

आपको याद दिला दें कि एंजल गार्ज़ा ने 2019 में दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन को जॉइन किया था। NXT क्रूज़रवेट चैंपियनशिप हारने के बाद उन्हें मेन रोस्टर पर लाया गया, जहां वो एंड्राडे के साथ टीम बनाकर काम करते हुए नज़र आते थे।

एंड्राडे के कंपनी से निकाले जाने के बाद एंजल ने मेन रोस्टर पर हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम बनाई। खैर कुछ समय बाद ही उन्हें NXT में वापस भेज दिया गया, जहां उन्होंने एक टैग टीम के रूप में खूब नाम कमाया

जैसा कि हमने आपको बताया कि ये दोनों सुपरस्टार्स अभी सैंटोस इस्कोबार के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं। वहीं हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उनके नाम में से उपनाम को हटाकर केवल एंजल और हम्बर्टो कर दिया है। चूंकि WWE WrestleMania 40 पास आ रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाकर बड़ा पुश देने की कोशिश की जाती है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now