WWE सुपरस्टार के घर गूंजी किलकारी, नन्हे मेहमान का हुआ स्वागत, फैंस को दी खुशखबरी

WWE के एक सुपरस्टार फिर से बने पिता (Photo: WWE.com)
WWE के एक सुपरस्टार फिर से बने पिता (Photo: WWE.com)

Angelo Dawkins Welcomes Baby: WWE सुपरस्टार एंजेलो डॉकिंस (Angelo Dawkins) के घर नन्ही किलकारी गूंजी है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है। एंजेलो इस साल ही अपनी गर्लफ्रेंड और लंबे समय से पार्टनर रहीं ग्रेस रूसो (Grace Russo) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।

उस समय वह पहले ही एक पिता थे, क्योंकि उनके पहले बच्चे का जन्म कई साल पहले हो गया था। जिस समय इन दोनों ने शादी की, उस समय रूसो दूसरे बच्चे के साथ प्रेगनेंट थीं। अब उनके इस बच्चे का भी जन्म हो गया है। उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी। डॉकिंस ने बच्चे के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने अपने बच्चे को देखते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि अपने छोटे से बेड पर मेडिकल इक्विपमेंट लगाए हुए है। उन्होंने लिखा,

"परिवार में आपका स्वागत है, लिल होमी 2, पिता का जीवन।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

हालिया WWE SmackDown में नजर आए थे एंजेलो डॉकिंस

एंजेलो डॉकिंस हालिया WWE SmackDown एपिसोड में नजर आए थे। वह और उनके टैग टीम पार्टनर मोंटेज फोर्ड शो के मेन इवेंट में उस समय दिखाई दिए थे, जब केविन ओवेंस पर द ब्लडलाइन मेंबर्स भारी पड़ रहे थे। इसके चलते माहौल बेहद शानदार हो गया था। यह बात और है कि डॉकिंस और फोर्ड पर भी ब्लडलाइन ने काबू पा लिया था और DIY को आना पड़ा था। SmackDown में केविन और DIY एक मैच का हिस्सा होने वाले थे।

उससे पहले ही जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ ने DIY को बैकस्टेज चित कर दिया था। इसके बाद शो में धमाल हुआ था, जिसमें केविन ओवेंस और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ब्लडलाइन के खिलाफ नजर आए थे। मैच के DQ से अंत के बाद बवाल हुआ और जब यह तथा DIY भी कंट्रोल नहीं कर पाए, तो फिर कोडी रोड्स नजर आए थे। उनके आने के बाद माहौल बदल गया था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की नज़र टैग टीम चैंपियनशिप पर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कब इसको जीत पाते हैं और क्या वह ही ब्लडलाइन के टाइटल रन के अंत का कारण बनेंगे?

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now