WWE: ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में एलए नाइट (LA Knight) को हराकर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के यूएस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बने थे। ऑस्टिन थ्योरी vs एलए नाइट का यह मैच The Grayson Waller Effect टॉक शो के ठीक बाद देखने को मिला था।
ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में द मिज़ के दखल का फायदा उठाकर एलए नाइट को हराने में कामयाब रहे थे। अब ऑस्टिन थ्योरी ने दावा किया है कि वो रे मिस्टीरियो को हराकर अपने WWE करियर में तीसरी बार यूएस चैंपियन बनेंगे। ऑस्टिन थ्योरी ने SmackDown LowDown पर रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद कहा-
"आप जानते हैं कि अब क्या होगा? मैं रे मिस्टीरियो की तरह ही अपने करियर में तीसरी बार यूएस चैंपियन बनूंगा। मुझे रोका नहीं जा सकता और आगे मैं क्या करने वाला हूं, यह देखने के लिए आपको इंतजार करना होगा।"
याद दिला दें, रे मिस्टीरियो ने 11 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी को हराते हुए उनके 257 दिन लंबे यूएस टाइटल रन का अंत कर दिया था। रे मिस्टीरियो ने चोटिल सैंटोस इस्कोबार की जगह यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करके ऑस्टिन थ्योरी को हराया था।
ऑस्टिन थ्योरी ने WWE ऑफिशियल द्वारा उनकी बेइज्जती किए जाने का किया दावा
ऑस्टिन थ्योरी द्वारा SmackDown में सैंटोस इस्कोबार पर हमला करने की वजह यह थी कि वो बिना यूएस टाइटल डिफेंड किए घर जाना चाहते थे। इसके बाद WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने रे मिस्टीरियो को सैंटोस इस्कोबार का रिप्लेसमेंट घोषित करते हुए ऑस्टिन थ्योरी की चाल नाकाम कर दी थी। ऑस्टिन थ्योरी ने इस बारे में बात करते हुए अपनी हार का जिम्मेदार एडम पीयर्स को ठहराया।
ऑस्टिन थ्योरी ने कहा-
"पिछले हफ्ते मेरी बेइज्जती की गई थी। ना केवल सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो बल्कि एडम पीयर्स ने भी मेरी बेइज्जती की थी। वो इस जगह को चला रहे हैं। यह ना केवल एक यूएस चैंपियन बल्कि महानतम यूएस चैंपियन के लिए काफी शर्मनाक चीज़ है। यह कुछ ऐसा नहीं है जो कि मैं कहता हूं, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हर दिन जीता हूं।"