"वो मेरे लेवल पर नहीं हैं"- मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गजों को लेकर बात करते हुए साधा निशाना

सैथ रॉलिंस इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप फिर से जीतने की कोशिश कर रहे हैं
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले अभी चैंपियन बनना चाहते हैं

Seth Rollins and Bobby Lashley: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। इसी बीच मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ( Austin Theory) ने दोनों ही स्टार्स पर निशाना साधा है और कहा है कि वो कभी भी इस टाइटल को उनसे नहीं जीत पाएंगे।

बता दें कि Survivor Series WarGames में इन तीनों ही स्टार्स का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में सभी को हैरान करते हुए ऑस्टिन थ्योरी ने जीत हासिल की थी। वहीं, अब अगले हफ्ते Raw के दौरान उन्हें उनका नेक्स्ट चैलेंजर मिल जाएगा।

सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को लेकर WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी ने कही बड़ी बात

अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला होगा। इस मैच में जो भी स्टार जीतेगा, वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी को चैलेंज करेगा। इस मैच से पहले ऑस्टिन थ्योरी ने Raw Talk में बात की और दोनों ही स्टार्स को लेकर बड़ा बयान दिया।

सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को लेकर उन्होंने कहा,

"वो दोनों सबसे अच्छे स्टार्स में गिने जाते हैं और जो भी स्टार उनमें से जीतेगा, वो अपने विरोधी से बेहतर होगा लेकिन वो मेरे लेवल के नहीं हैं। जितनी बार भी सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले मेरा सामना करेंगे, उन्हें हर बार हार मिलेगी क्योंकि मेरा उनसे कोई भी मुकाबला नहीं है। कोई भी इस बिजनेस को इस तरह से नहीं समझता है, जैसा मैं इस बिजनेस को समझता हूं।"

फिलहाल फैंस की निगाह सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले के बीच होने वाले मुकाबले पर टिक गई है। यह दोनों ही स्टार्स अपने इन रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिल सकता है।

अब यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से ऑस्टिन थ्योरी को बुक करता है क्योंकि हाल के समय में WWE ने उनके कैरेक्टर में भी काफी ज्यादा बदलाव किए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now