Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक प्रो रेसलर्स में से एक माना जाता है और बाकी सुपरस्टार्स के लिए रिंग में उनका सामना करना आसान नहीं होता है। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने हाल ही में यह दावा करते हुए हैरान कर दिया कि ब्रॉक लैसनर के लिए WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।WrestlingINC.com@WrestlingIncAustin Theory calls out Brock Lesnar at #WrestleMania for a big stipulation match! @Nick_Hausman @_Theory1 #RoyalRumble313Austin Theory calls out Brock Lesnar at #WrestleMania for a big stipulation match! @Nick_Hausman @_Theory1 #RoyalRumble https://t.co/pIkiqxlvtzऑस्टिन थ्योरी ने WrestlingInc के निक हॉसमैन को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया। ऑस्टिन थ्योरी ने इस इंटरव्यू के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ बैकस्टेज फ्रेंडशिप का जिक्र किया और उन्होंने कहा-"मुझे लगता है ब्रॉक के लिए डॉमिनिक काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। डॉमिनिक ने जेल में कठिन समय बिताया है। मुझे नहीं लगता है कि ब्रॉक लैसनर इस बारे में बात भी करना चाहेंगे।"ऑस्टिन थ्योरी काफी अच्छी तरह जानते हैं कि ब्रॉक लैसनर आसानी से डॉमिनिक मिस्टीरियो का बुरा हाल कर सकते हैं और ऐसा लग रहा है कि थ्योरी ने मजाक में ये बातें कही हैं। बता दें, WWE में ब्रॉक लैसनर की अतीत में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ दुश्मनी देखने को मिल चुकी है।WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के दुश्मन डॉमिनिक मिस्टीरियो को किस वजह से जेल जाना पड़ा था?डॉमिनिक मिस्टीरियो जजमेंट डे जॉइन करने के बाद से ही अपने पिता रे मिस्टीरियो के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं और वो अपने पिता को उनके घर जाकर भी परेशान करते हुए दिखाई दे चुके हैं। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी साथी रिया रिप्ली के साथ पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रे मिस्टीरियो के घर पहुंचे थे।हालांकि, पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो ने पुलिस बुला ली थी और जल्द ही, पुलिस डॉमिनिक मिस्टीरियो को गिरफ्तार करके वहां से लेकर चली गई थी। जब डॉमिनिक मिस्टीरियो को जेल से रिहा किया गया तो उन्होंने दावा किया कि जेल ने उन्हें बदलकर रख दिया है। इसके बाद से ही उनका अलग रूप देखने को मिल रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।