Austin Theory Tries Indian Snacks: WWE के पूर्व चैंपियन ने हाल ही में काजू कतली, आलू भूजिया समेत कई भारतीय स्नैक्स का जायका लिया। यही नहीं, इस स्टार ने स्नैक्स को खाने के बाद ईमानदारी से अपनी राय दी और उनसे चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देखने को मिली। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) हैं। ऑस्टिन WWE के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक हैं। हालांकि, अभी तक थ्योरी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपने करियर के शिखर पर पहुंच नहीं पाए हैं। विंस मैकमैहन के एरा में ऑस्टिन थ्योरी को जरूर जबरदस्त पुश दिया गया था। यही नहीं, थ्योरी 257 दिनों तक यूएस चैंपियनशिप होल्ड करने में कामयाब रहे थे लेकिन वो अभी तक मेन इवेंट का सफर तय नहीं कर पाए हैं।
होस्ट गेलिन मेंडोका ने हाल ही में 'चख ले WWE' के 11वें एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी का स्वागत किया। इस दौरान ऑस्टिन के सामने कई तरह के भारतीय स्नैक्स पेश किए गए। थ्योरी ने हर स्नैक का एक-एक करके स्वाद चखा। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें वो स्नैक पसंद आया या नहीं। पूर्व यूएस चैंपियन ने सबसे पहले 'नमक पारा' खाया और उन्हें इसका स्वाद पसंद आया। ऑस्टिन थ्योरी ने यह भी कहा कि उन्हें इसका स्वाद 'चेक्स मैक्स बैग' जैसा लगा।
इसके बाद ऑस्टिन ने 'टेस्टी नट्स' खाए लेकिन उन्हें यह कुछ खास पसंद नहीं आया। थ्योरी को 'काजू कतली' मिठाई जरूर पसंद आई। हालांकि, SmackDown स्टार को 'चकली' बिल्कुल पसंद नहीं आई। ऑस्टिन थ्योरी ने 'गुजिया' की तुलना डोनट से की और उन्हें इसका स्वाद पंसद आया। थ्योरी को सबसे ज्यादा 'आलू भूजिया' पसंद आया।
ऑस्टिन थ्योरी WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनते-बनते रह गए
ऑस्टिन थ्योरी ने साल 2022 में मेंस Money in The Bank ब्रीफकेस जीती थी। इस ब्रीफकेस की वजह से उनके पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका आ गया था। ऑस्टिन ने कई मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की कोशिश भी की लेकिन उन्हें इस चीज में कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तंग आकर यूएस चैंपियनशिप पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर दिया। हालांकि, वो यह टाइटल जीते बिना ही कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे। वहीं, मौजूदा समय में ऑस्टिन थ्योरी SmackDown में ग्रेसन वॉलर के साथ ए टाउन डाउन अंडर नाम की हील टीम के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं।