- सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर vs शेमस vs सैमी जेन vs ओमोस vs रिडल vs मैडकैप मॉस vs थ्योरी (मेंस Money in the Bank लैडर मैच)
Money in the Bank: मैच के पहले एडम पीयर्स ने एंट्री की और ऐलान किया कि थ्योरी इस मैच का हिस्सा बनेंगे। सैथ, थ्योरी और सैमी रिंग के बाहर हो गए। बाकी सुपरस्टार्स ने ओमोस को निशाना बनाया लेकिन इस सुपरस्टार को रोक पाना मुश्किल था। रॉलिंस और थ्योरी ने नाइजीरियन जायंट की बुरी हालत करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। उन्होंने लैडर उपयोग करके सभी का बुरा हाल किया। वो रिंग में लैडर लेकर आए और उन्होंने किसी को रिंग में नहीं आने दिया। बाद में उन्होंने रिडल पर बॉडी स्लैम लगाया। ड्रू ने ओमोस पर क्लेमोर किक लगाकर उन्हें रिंग के बाहर किया। शेमस ने ड्रू को कॉन्ट्रैक्ट निकालने से रोका और वो खुद भी सफल नहीं हुए। दोनों पूर्व दोस्तों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और थ्योरी ने फायदा उठाकर कॉन्ट्रैक्ट निकलने का प्रयास किया। शेमस और ड्रू ने मिलकर उनकी बुरी हालत की। सैथ लैडर लेकर आए और दोनों पूर्व WWE चैंपियंस पर हमला किया। रिडल ने उन्हें रोकने की असफल कोशिश की और बाद में रिडल ने लैडर पर रॉलिंस को पटका और ब्रो टाइम मूव लगाया। सैमी जेन ने रिडल को रिंग के बाहर किया और कॉन्ट्रैक्ट निकालने का प्रयास किया। मैडकैप मॉस ने उन्हें रोका और लेकिन सैमी जेन ने उनपर लैडर से हमला किया। सैमी ने टर्नबकल पर लैडर लगा दी थी लेकिन मॉस ने उन्हें ही इसपर पटक दिया। मैडकैप ने लैडर लगाई और दूसरी ओर रिडल आए। ओमोस ने आकर दोनों स्टार्स का बुरा हाल किया और फिर थ्योरी को चौकस्लैम दिया। ओमोस लैडर पर थे और मॉस-ड्रू ने मिलकर उन्हें रिंग के बाहर किया। शेमस और रिडल ने उनपर लैडर्स से हमला किया। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर ओमोस पर लैडर्स पटक दी और फिर शेमस ने रिडल, मैडकैप मॉस और ड्रू मैकइंटायर को धोखा दिया। मैच जारी रहा। सभी ने एक-एक करके लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट निकालने की कोशिश की। मॉस जीत के करीब थे लेकिन उन्होंने पहले टॉप रोप पर मौजूद सैमी का बुरा हाल किया। सैमी ने मौके का फायदा उठाया और ब्रीफकेस निकालने की कोशिश की। मैडकैप मॉस ने सैमी को लैडर पर पावरबॉम्ब दे दिया। लैडर के टॉप पर ड्रू मैकइंटायर और मॉस के बीच फाइट हुई। मॉस का पलड़ा भारी रहा लेकिन शेमस ने उन्हें लैडर पर से नीचे गिराया। बाद में रिडल ने शेमस पर अटैक किया लेकिन शेमस ने उनपर आइरिश बैकब्रेकर लगाया। दोनों के बीच काफी समय तक फाइट हुई और रिडल का पलड़ा भारी रहा। ड्रू और मॉस भी फाइट का हिस्सा बने लेकिन रिडल को रोक पाना मुश्किल हो गया। रिडल ने लैडर पर से शेमस, ड्रू, मॉस और थ्योरी पर फ्लिप मूव लगाया। ओमोस फिर रिंग में आए और सभी पर हमला किया। रिडल ने ओमोस को लैडर पर चढ़ने से रोका लेकिन उन्होंने पूर्व यूएस चैंपियन को धराशाई किया। थ्योरी लैडर पर चढ़े लेकिन ओमोस ने उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया। सैमी जेन ने नाइजरियन सुपरस्टार पर अपना फिनिशर लगाया। रिडल और मॉस ने मिलकर ओमोस को रिंग के बाहर किया और रॉलिंस ने उनपर स्टॉम्प लगाया। सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर ओमोस को टेबल पर पटक दिया। सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हुआ और सैमी जेन लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट निकालने के करीब थे लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें रोका। शेमस ने स्कॉटिश सुपरस्टार का बुरा हाल किया लेकिन उन्होंने शेमस पर फ्यूचर शॉक DDT लगाया और लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट निकालने के करीब आ गए थे। बच ने आकर ड्रू को रोका और शेमस ने भी उनका साथ दिया। शेमस ने ड्रू को लैडर के नीचे फंसाया और कॉन्ट्रैक्ट निकालने लगे। मैकइंटायर ने ताकत का उपयोग किया उन्हें नीचे पटक दिया। शेमस और ड्रू लैडर के टॉप पर थे और सैमी ने दोनों को लैडर पर से नीचे फेंक दिया। मैडकैप मॉस ने आकर सैमी को धराशाई किया और फिर सैथ ने मॉस को जीतने से रोका। सैथ और रिडल दोनों ही अलग-अलग लैडर्स पर थे। सैथ ने रिडल को नीचे फेंका और फिर कॉन्ट्रैक्ट निकालने की कोशिश की। रिडल ने वापसी की और लैडर पर से रॉलिंस पर RKO लगाया। रिडल जीत के करीब आ गए थे लेकिन थ्योरी ने लैडर की दूसरी ओर एंट्री की। थ्योरी ने पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन को नीचे फेंका और कॉन्ट्रैक्ट निकालकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता।
नतीजा: थ्योरी की जीत हुई
- रोंडा राउजी (c) vs नटालिया (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
मैच की शुरुआत में कुछ पंच और किक्स का उपयोग हुआ। बाद में नटालिया ने रोंडा पर एंकल लॉक लगाया और रोंडा ने भी कुछ ऐसा ही किया। पहले नटालिया ने खुद को बचाया लेकिन एक बार फिर चैंपियन ने उनपर लॉक लगाया। नटालिया चतुराई से रिंगसाइड पर चली गईं और कमेंट्री टीम से बहस करने लगीं। रोंडा ने उनका पीछा किया और मैच फिर रिंग में जारी रहा। नटालिया ने रोंडा पर जबरदस्त तरीके से हमला किया और काफी समय तक उनका पलड़ा भारी रहा। रोंडा ने स्प्रिंगबोर्ड लगाने की कोशिश की लेकिन नटालिया ने उन्हें सबमिशन में फंसाया। काफी संघर्ष के बाद राउजी ने वापसी की नटालिया पर ही सबमिशन लगा दिया। एक बार फिर से नटालिया द्वारा रिवर्स देखने को मिला और रोंडा ने इसे आर्मबार में बदलने की कोशिश की। नटालिया ने खुद को बचाया और रोंडा पर कुछ बढ़िया मूव्स लगाए। रोंडा ने MMA मूव्स का इस्तेमाल किया और रोल करते हुए नटालिया पर पाइपर पिट्स लगाने का प्रयास किया। हालांकि, नटालिया ने रोंडा पर ही आर्मबार लगाया लेकिन चैंपियन ने इसे शार्पशूटर में बदल दिया। नटालिया ने रोप्स को टच करके अपने ही फिनिशर से खुद का बचाव किया। उन्होंने राउजी पर थप्पड़ जड़ा और रोंडा को गुस्सा आ गया। हालांकि, पूर्व NXT सुपरस्टार ने रोंडा को रिंग के बाहर किया। बाद में नटालिया ने रिंग एप्रोन पर चैंपियन को शार्पशूटर दिया। रोंडा ने मूव को रिवर्स किया और नटालिया रिंग के बाहर हो गईं। 10 काउंट से पहले वो रिंग में आ गईं। रोंडा ने उन्हें आर्मबार में फंसाने की कोशिश की लेकिन नटालिया ने इसे रिवर्स करके शार्पशूटर लगाने का प्रयास किया। रोंडा ने एंकल लॉक लगाया लेकिन फिर से उन्होंने इसे अपने सबमिशन में बदलने की कोशिश की। हालांकि, राउजी ने अनोखे तरीके से नटालिया को सबमिशन में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। रोंडा की जीत हुईं।
नतीजा: रोंडा राउजी ने टाइटल रिटेन किया
रोंडा चोटिल थीं और इसी का फायदा उठाकर लिव मॉर्गन ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। रोंडा ने उन्हें एंकल लॉक में फंसाया और फिर लिव ने रोल अप की मदद से मैच जीता। वो नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनीं। रोंडा ने उन्हें अपने हाथ से चैंपियनशिप दी और गले मिलकर बैकस्टेज चली गईं। लिव ने जीत को सेलिब्रेट किया।
नतीजा: लिव मॉर्गन नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में सफल रहीं
- द उसोज़ (c) vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
द उसोज़ ने छोटा प्रोमो कट किया और अपनी जीत का दावा किया। जिमी उसो और एंजलो डॉकिंस ने मैच की शुरुआत की। जिमी का पलड़ा भारी रहा लेकिन डॉकिंस ने वापसी की। उन्होंने पहले जिमी पर ड्रॉपकिक लगाई और फिर स्पाइनबस्टर लगाया। मोंटेज फोर्ड को टैग मिला लेकिन द उसोज़ रिंग के बाहर हो गए। फोर्ड को बढ़िया प्रतिक्रिया मिली और जे उसो आखिर टैग लेकर रिंग में आए। जे उसो ने साइड हेडलॉक में फोर्ड को फंसाया। हालांकि, फोर्ड ने वापसी की लेकिन बाद में हील स्टार का पलड़ा भारी रहा। फोर्ड, उसो को कॉर्नर में ले गए और फिर डॉकिंस को टैग दिया। एंजलो पिन नहीं कर पाए फिर उन्होंने जे का बुरा हाल किया लेकिन इसी बीच जिमी ने टैग लिया। द उसोज़ ने डबल टीम मूव द्वारा डॉकिंस की बुरी हालत की। जिमी ने रिंग के बाहर मौजूद डॉकिंस पर सुसाइड डाइव लगाई। जे और जिमी ने मिलकर रिंग पोस्ट पर डॉकिंस पर सुप्लेक्स लगाया। जे उसो ने टैग लिया और एंजलो अभी भी संघर्ष कर रहे थे। जिमी ने फिर टैग लिया और दोनों ने मिलकर पूर्व NXT स्टार पर अटैक जारी रखा। डॉकिंस और जिमी दोनों की हालत खराब थी और उन्होंने अपने साथियों को टैग दिया। फोर्ड ने टॉप रोप से मूव लगाने की कोशिश की और जे ने उनपर किक लगा दी। जे ने फोर्ड पर अटैक जारी रखा और जिमी ने टैग लेकर फोर्ड पर हमला किया। लंबे समय तक द उसोज़ का पलड़ा भारी रहा। जे फिर रिंग में आए और फोर्ड पर हेडलॉक लगाया। जे ने डॉकिंस पर सुपरकिक लगाकर उन्हें रिंग से नीचे फेंका। जिमी को टैग मिला और फिर फोर्ड ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। मोंटेज ने जिमी पर हमला किया और आखिर डॉकिंस को टैग दिया। एंजलो ने उसोज़ पर शानदार मूव लगाया और फिर रिंग में जिमी की बुरी हालत की। फोर्ड ने टैग लिया और डबल टीम मूव देखने को मिला। हालांकि, वो जिमी को पिन नहीं कर पाए। जे लीगल सुपरस्टार थे वहीं एंजलो ने टैग लिया। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने डबल ब्लॉकबस्टर लगाया और फिर डॉकिंस ने जे को पिन की असफल कोशिश की। एंजलो और जे ने जबरदस्त पंच लगाए और फिर जे ने अपने भाई को टैग दिया। फोर्ड ने भी टैग लिया और द उसोज़ ने डॉकिंस का बुरा हाल किया और फोर्ड पर डबल सुपरकिक लगाई। हालांकि, वो 3 काउंट तक पिन नहीं कर पाए। जे उसो को टैग मिला लेकिन फोर्ड ने चैंपियंस को रिंग के बाहर किया। उन्होंने रिंग पोस्ट के ऊपर से कूदते हुए उसोज़ पर हमला किया। उन्होंने एंजलो के साथ मिलकर जे पर फ्रॉम द हेवंस लगाया और पिन किया। जिमी ने आकर उन्हें रोका और दोनों टीमों ने बीच ब्रॉल हुआ। रिंग के बाहर जिमी ने डॉकिंस पर सुपरकिक लगाई और रिंग में जाकर उन्होंने जे से टैग लिया। दोनों ने मिलकर फोर्ड पर सुपरकिक लगाई और फिर अपना फिनिशर वन डी लगाया। जिमी ने फोर्ड को पिन करके बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद पता चला कि फोर्ड का शोल्डर ऊपर हो गया था लेकिन रेफरी ने यह नहीं देखा था।
नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स रिटेन किए
- बियांका ब्लेयर (c) vs कार्मेला (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
मैच की शुरुआत में ब्लेयर ने कार्मेला पर ताकत का उपयोग करके उन्हें पटकने की कोशिश की। बाद में कार्मेला ने टॉप हील की तरह वापसी की और दोनों ने एक-दूसरे को चिढ़ाने का प्रयास किया। ब्लेयर ने ड्रॉपकिक लगाकर पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को धराशाई किया और फिर कार्मेला पर बैक ब्रेकर लगाया। बाद में कार्मेला रिंग से बाहर हो गईं लेकिन ब्लेयर ने बाहर जाकर उन्हें धक्का दिया। कार्मेला ने एप्रोन पर रहते हुए रोप्स का बढ़िया तरह से इस्तेमाल किया। कार्मेला ने बाद में पिन किया लेकिन चैंपियन ने किकआउट कर दिया। रेफरी को लेकर कार्मेला निराश थीं लेकिन उन्होंने ब्लेयर पर अटैक जारी रखा। पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन ने ब्लेयर को सबमिशन ने फंसाया और बियांका ने इसे पिन में बदला। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली और कार्मेला ने बाद में ब्लेयर के बालों द्वारा उन्हें धराशाई करने की कोशिश की। बियांका ने वापसी की और फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए कार्मेला को सुप्लेक्स दिया। कार्मेला ने क्रेडल्स लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने फिर किक लगाकर भी पिन किया। हालांकि, ब्लेयर ने किकआउट कर दिया और कार्मेला ने ब्लेयर की बेइज्जती करने की कोशिश की। बियांका को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्मेला पर शानदार पंच लगाया। बाद में उन्होंने कार्मेला पर KOD लगाकर पिनफॉल से मैच जीता। मैच के बाद कार्मेला ने सेलिब्रेशन कर रहीं ब्लेयर पर अटैक किया। लग रहा है कि दोनों की दुश्मनी जारी रहेगी।
नतीजा: बियांका ब्लेयर ने टाइटल रिटेन किया
- बैकस्टेज लिव मॉर्गन से Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने और इसे कैश-इन करने के बारे में पूछा गया। लिव ने बताया कि वो गलती नहीं करना चाहती हैं और वो सोच-समझकर निर्णय लेंगी। फिलहाल वो इस जीत को सेलिब्रेट करेंगी।
- थ्योरी (c) vs बॉबी लैश्ले (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
बॉबी से डरकर थ्योरी पहले ही रिंग के बाहर हो गए और वो जल्दी रिंग में नहीं आए। जैसे ही वो रिंग में आए तो लैश्ले ने उन्हें धराशाई किया। उन्होंने थ्योरी को रिंग के बाहर किया। रिंगसाइड पर दोनों की लड़ाई हुई और इस दौरान थ्योरी का पलड़ा भारी रहा। बॉबी ने 10 काउंट से पहले एंट्री की और फिर रिंगसाइड पर दोनों ने जबरदस्त मूव्स का उपयोग हुआ। पूर्व WWE चैंपियन ने रिंग पोस्ट पर थ्योरी को पटका और फिर रिंग में लेकर आए। वो स्पीयर लगाने वाले थे लेकिन थ्योरी डरने लगे। लैश्ले ने चैंपियन पर जबरदस्त पंच लगाए। हालांकि, बहुत समय बाद थ्योरी ने वापसी की लेकिन वो पिन नहीं कर पाए। पूर्व NXT सुपरस्टार ने अपना दबदबा बनाया और लैश्ले को जमीन से उठने नहीं दिया। थ्योरी ने हेडलॉक लगाया और बॉबी काफी संघर्ष कर रहे थे। बहुत समय बाद ऑल माइटी की वापसी हुई और उन्होंने थ्योरी को हर्ट लॉक में फंसाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने चैंपियन पर जबरदस्त मूव्स लगाए। थ्योरी ने रिंग के अंदर फ्लिप लगाकर लैश्ले पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने यूएस चैंपियन पर पावरस्लैम लगाया। आखिर थ्योरी ने वापसी की और वो अपनी फेमस ड्रॉपकिक लगाने में सफल रहे। चैंपियन ने फिनिशर लगाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। थ्योरी ने ऑल माइटी पर स्पीयर लगाकर सभी को चौंका दिया और फिर ATL लगाने की कोशिश की लेकिन अचानक से बॉबी ने वापसी की। उन्होंने थ्योरी को हर्ट लॉक में फंसाया और इसपर उन्होंने टैपआउट कर दिया। थ्योरी के मुँह से खून निकलने लग गया था।
नतीजा: बॉबी लैश्ले नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने
- बैकी लिंच vs असुका vs लिव मॉर्गन vs एलेक्सा ब्लिस vs लेसी इवांस vs रेचल रॉड्रिगेज vs शॉट्जी (विमेंस Money in the Bank लैडर मैच)
मैच की शुरुआत में असुका और बैकी लिंच के बीच फाइट हुई और फिर रेचल रॉड्रिगेज ने आकर दोनों पर हमला किया। बाद में दूसरी विमेंस सुपरस्टार्स ने रेचल पर अटैक किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। शॉट्जी, असुका और लेसी इवांस ने मिलकर रेचल पर हमला किया। बाद में इन सुपरस्टार्स के बीच हुई लड़ाई हो गई। एक बहुत अच्छा स्पॉट देखने को मिला जहां सभी सुपरस्टार्स लैडर्स पर गिर गई थीं और बैकी समेत एलेक्सा ने टॉप रोप से मूव लगाकर सभी को धराशाई किया। एलेक्सा ने रेचल को कड़ी टक्कर दी और असुका ने उनपर जर्मन सुप्लेक्स लगाया। उन्होंने शॉट्जी को भी लैडर पर पटका और फिर लैडर पर चढ़ने लगीं। हालांकि, लेसी भी वहां आईं और दोनों के बीच लैडर पर फाइट हुई। बैकी ने दोनों को गिराया और फिर तीनों के बीच लड़ाई हुई। इसमें लेसी का पलड़ा भारी रहा लेकिन उन्हें शॉट्जी ने लैडर पर से खींचा। शॉट्जी और लेसी लैडर पर चढ़ गईं और लेसी ने शॉट्जी को गिरा दिया। बाद में इवांस को लगभग जीत मिल गई थी लेकिन रेचल ने आकर उन्हें रोका। इसी दौरान इवांस पर लैडर से लिव ने सनसेट फ्लिप लगाई। शॉट्जी ने रेचल को लैडर में फंसाया और उनपर हमला किया। एलेक्सा ब्लिस ने टॉप पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन शॉट्जी ने उन्हें उठाकर पटक दिया। शॉट्जी लैडर पर चढ़ीं और बैकी लिंच ने उनकी बुरी हालत कर दी। वो जीत के करीब थीं लेकिन शॉट्जी ने उन्हें नीचे फेंक दिया। लैडर पर गर्दन के बल गिरने की वजह से शॉट्जी लहूलुहान भी हो गई थीं। असुका और रेचल दोनों ने लैडर पर चढ़कर जीत दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रिंगसाइड पर दोनों की फाइट हुई और रेचल ने अनाउंसर टेबल और रिंग के बीच लैडर लगा दी। बैकी ने आकर रेचल पर हमला किया और असुका लैडर पर लेटी हुई थीं। बैकी ने मौके का फायदा उठाया और टॉप रोप से उनपर मूव लगाया। असुका बुरी तरह चोटिल नजर आई थीं। रिंग में अन्य सुपरस्टार्स ने लैडर्स लगाई और सभी पर सुपरस्टार्स चढ़ गईं। हालांकि, बैकी ने आकर उन्हें गिराया और फिर लिव मॉर्गन वहां आ गईं। बैकी ने उनकी लैडर को गिराने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने रोप्स का उपयोग करके खुद को बचाया। मॉर्गन ने बैकी को नीचे फेंका और ब्रीफकेस निकालकर बड़ी जीत दर्ज की।
नतीजा: लिव मॉर्गन ने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जीता।
Money in the Bank: नमस्कार, WWE Money in the Bank 2022 की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2022 इवेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में ढेरों बढ़िया और रोचक मैच देखने को मिलेंगे।
Money in the Bank 2022 में मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के लैडर मैचों का आयोजन होगा। इसके अलावा कुछ चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे। इस साल के इवेंट में कुल 6 मैच होने वाले हैं। WWE ने इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों को बढ़िया तरह से हाइप किया है।
WWE Money in the Bank में लैडर मैचों पर रहेंगी सभी की नजरें
मेंस Money in the Bank लैडर मैच में सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस, रिडल, ओमोस, मैडकैप मॉस और सैमी जेन नजर आने वाले हैं। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रह सकता है क्योंकि सभी सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में कई शानदार पल देखने को मिल सकते हैं क्योंकि कई सुपरस्टार्स जीत दर्ज करने के लिए बड़ा रिस्क उठा सकते हैं।
WWE के पास इस मैच में विजेता के रूप में कई अच्छे विकल्प रहेंगे। सैथ रॉलिंस और रिडल की जीत की उम्मीदें काफी ज्यादा लग रही है। इसके अलावा दूसरे सुपरस्टार्स भी जीत सकते हैं। बैकी लिंच, असुका, लिव मॉर्गन, एलेक्सा ब्लिस, रेचल रॉड्रिगेज, लेसी इवांस और शॉट्जी के बीच विमेंस Money in the Bank लैडर मैच होगा।
विमेंस लैडर मैच के लिए भी फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं और यहां लिव मॉर्गन और बैकी लिंच की जीत हो सकती है। अगर कोई और सुपरस्टार भी जीत दर्ज कर लेती हैं तो फैंस निराश नहीं होंगे। द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। साथ ही थ्योरी और बॉबी लैश्ले के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।
बियांका ब्लेयर और कार्मेला के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस इवेंट में रोंडा राउजी अपने SmackDown विमेंस टाइटल का बचाव नटालिया के खिलाफ करने वाली हैं। WWE ने शो में विमेंस सुपरस्टार्स के तीन मैचों का आयोजन किया है। यह सही मायने में बढ़िया चीज़ है और Hell in a Cell 2022 की तरह WWE मैच क्वालिटी पर ध्यान देगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।