"Roman Reigns के साथ सैगमेंट के दौरान मुझे लगभग उल्टी आ गई थी" - 39 साल के WWE Superstar ने किया अजीब दावा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: एक WWE सुपरस्टार ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ अतीत में हुए सैगमेंट का जिक्र करके अजीब दावा किया है। रोमन 4 साल पहले बिग डॉग नाम का कैरेक्टर निभा रहे थे और वो उस वक्त स्मैकडाउन (SmackDown) में मौजूद टॉप हील सुपरस्टार्स के साथ फिउड किया करते थे। साल 2019 में ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) & डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था।

यही नहीं, हील स्टार्स ने रोमन रेंस को रिंग पोस्ट में हथकड़ी लगाकर उनपर डॉग फूड उड़ेल दिया था। उस वक्त फैंस ने इस सैगमेंट की काफी आलोचना की थी और मौजूदा समय में भी इस सैगमेंट को लेकर WWE यूनिवर्स के राय में बदलाव नहीं आया है। इस सैगमेंट की चौथी एनिवर्सरी पर Wrestle Features ने X पर इसका वीडियो शेयर किया है। जल्द ही, बैरन कॉर्बिन ने इस पोस्ट पर अजीब प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-

"इसने मुझे लगभग उल्टी करने पर मजबूर कर दिया था। इसकी (डॉग फूड) गंध काफी बुरी थी।"

WWE दिग्गज Roman Reigns इस स्टोरीलाइन से खुश नहीं थे

रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन की एक बार रिक रूबिन के साथ बातचीत देखने को मिली और इस दौरान उन्होंने डॉग फूड एंगल के बारे में बात की थी। उन्होंने खुलासा किया था कि डॉग फूड स्टोरीलाइन करने के बाद रेंस के सब्र का बांध टूट गया था। इस बारे में बात करते हुए पॉल हेमन ने कहा,

"बैरन कॉर्बिन के साथ डॉग फूड के लिए राइवलरी और sufferin succotash प्रोमो के बाद वो ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुके थे जहां उन्होंने कहा था, 'अब बहुत हो चुका है। मेरा सब्र टूट चुका है। मैं इससे आगे नहीं जा सकता हूं। बिग डॉग के रूप में मैं काफी कुछ कर चुका हूं और एक एथलीट के रूप में मुझे काफी कुछ करना बाकी है। मैं ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया हूं। मैं इससे ज्यादा कर सकता हूं और जबकि मैं ब्रेक ले रहा हूं, मैं नए रूप में वापस लौटूंगा।"'

रोमन रेंस रोड टू WrestleMania 36 के दौरान ब्रेक पर गए थे और उन्होंने SummerSlam 2020 में ट्राइबल चीफ कैरेक्टर में वापसी की थी। इसके बाद से ही रोमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications