WWE दिग्गज ने बड़े इवेंट में अपने कैरेक्टर को ब्रेक करते हुए दिए अहम संकेत, जल्द ही होगा बेबीफेस टर्न?

Ujjaval
WWE दिग्गज ने कैरेक्टर ब्रेक करने के दिए संकेत
WWE दिग्गज ने कैरेक्टर ब्रेक करने के दिए संकेत

Bayley: WWE में बेली (Bayley) ने बेबीफेस और हील दोनों कैरेक्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया है। वो सालों से हील के रूप में नज़र आ रही हैं और अभी डैमेज कंट्रोल (Damage Control) फैक्शन का हिस्सा हैं। वो इस ग्रुप की लीडर हैं। बेली की मौजूदा स्टोरीलाइन को देखकर लगता है कि उनका बेबीफेस टर्न करीब है। अब उन्होंने एक लाइव इवेंट के दौरान कैरेक्टर ब्रेक करते हुए इसके संकेत भी दे दिए हैं।

WWE का Tupelo, Mississippi में 18 नवंबर 2023 को शानदार लाइव इवेंट देखने को मिला था। इसमें बेली का सामना शॉट्ज़ी से सिंगल्स मैच में हुआ। इस मैच का अंत चौंकाने वाला रहा। पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन बेली को शॉट्ज़ी के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

WWE ने हाल ही में इस इवेंट से जुड़ी वीडियो पोस्ट की। असल में यह बेली की एंट्रेंस की वीडियो है और इससे साफ तौर पर उनके बेबीफेस टर्न के संकेत मिल रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक फैन के हाथ में बेली का पोस्टर था। इसपर बेली की पुरानी फोटो लगी हुई थी और लिखा हुआ था कि, 'इस प्यारी लड़की को क्या हुआ?'

बेली ने फैन से इस पोस्टर को लिया और किस करके वापस दे दिया। बेली अमूमन इस तरह की हरकत नहीं करती हैं। वो फैन के साथ बहस करते हुए पोस्टर्स तक फाड़ देती हैं। इस बार बेली का अलग रूप दिखना चौंकाने वाली चीज़ है। साफ तौर पर बेली अपने कैरेक्टर में बदलाव के करीब नज़र आ रही है।

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Bayley को जल्द ही Damage CTRL फैक्शन से बाहर किया जा सकता है

डैमेज कंट्रोल फैक्शन पहले से ताकतवर हो गया है। इस ग्रुप में कायरी सेन और ओस्का शामिल हो गई हैं। अब फैक्शन में जापान की विमेंस स्टार्स ज्यादा हो गई हैं। हाल ही में WWE SmackDown में इयो स्काई, कायरी सेन और ओस्का ने अपनी भाषा में बात करते हुए बेली का मजाक बनाया था। इसके अलावा स्काई ने बेली को फैक्शन से निकालने के भी संकेत दिए थे। देखना होगा कि बेली का डैमेज कंट्रोल फैक्शन में भविष्य कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now