'Roman Reigns को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा'- WWE WrestleMania XL में होने वाले मैच को लेकर टॉप Superstar ने दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Becky Lynch: WWE WrestleMania XL अब कुछ ही दिन दूर है। नाईट 1 और नाईट 2 में धमाकेदार मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अब रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

नाईट 1 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। नाईट 2 में रोमन अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। नाईट 2 में सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉक को छोड़कर अन्य तीन सुपरस्टार्स को दोनों दिन काम करना होगा।

रोमन, कोडी और रॉलिंस का शेड्यूल बहुत ही बिजी रहेगा। बैकी लिंच ने कहा कि रेंस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने 6ABC Philadelphia को इंटरव्यू देते हुए कहा,

रोमन रेंस, मेरा मतलब है कि वो अपने काम को दोगुना कर रहे हैं, जो उन्होंने पिछले साल किया था क्योंकि वो शायद ही कभी काम पर आते हैं। तो ये उनके लिए सच में कठिन होने वाला है। कोडी को लड़ने की आदत है, सैथ रॉलिंस को फाइटिंग चैंपियन रहने की आदत है। मुझे लगता है कि रोमन को कठिन समय का सामना करना होगा।
Ad

WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस और द रॉक ने मचाया बवाल

कोडी रोड्स के लिए Raw में लगातार दो हफ्ते बहुत ही परेशान करने वाले रहे हैं। पिछले हफ्ते द रॉक ने पार्किंग एरिया में उनकी हालत खराब की थी। उनके सिर से खून भी निकलने लग गया था। इस हफ्ते लगा था कि वो द रॉक से अपना बदला लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मेन इवेंट में द रॉक और रोमन रेंस ने मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर दी। दोनों ने रोड्स और रॉलिंस के ऊपर बेल्ट से खूब हमला किया। अब WrestleMania XL में होने वाले दोनों मैचों में बहुत मजा आएगा। रोमन को चैंपियन के रूप में 1300 दिन से ज्यादा हो गए हैं। कोडी के पास उनकी बादशाहत खत्म करने का इस बार सुनहरा मौका होगा। अब देखना होगा कि रेंस WrestleMania XL नाईट 2 में अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications