WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने हाल ही में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) द्वारा उनका रेसलमेनिया (WrestleMania) प्रतिद्वंदी चुनने के बाद प्रतिक्रिया दी है। बता दें, रोंडा राउजी की रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली थी। रोंडा ने इस इवेंट में हुए विमेंस रंबल मैच में 28वें नंबर पर एंट्री करते हुए इस मैच को जीत लिया था।WWE@WWE"You are just one of many I owe an beating to."#SmackDown @RondaRousey @MsCharlotteWWE8:27 AM · Feb 5, 20223048460"You are just one of many I owe an 😮😮😮 beating to."#SmackDown @RondaRousey @MsCharlotteWWE https://t.co/wCb05I1aZPइसके बाद रोंडा राउजी Raw में बैकी लिंच के साथ सैगमेंट में नजर आई थीं लेकिन इस दौरान उन्होंने WrestleMania को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown में नजर आने के बाद रोंडा राउजी ने ऐलान किया कि WrestleMania 38 में वो SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने वाली हैं। अब बैकी लिंच ने इस चीज़ पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए इसे रोंडा द्वारा लिया गया स्मार्ट च्वाइस बताया है।WWE द्वारा WrestleMania 39 में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का मैच कराने की अफवाह हैWWE@WWE"I've been debating whose title I want to take at #WrestleMania ... Charlotte or Rebecca." - @RondaRousey@MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw9:24 AM · Feb 1, 20222572384"I've been debating whose title I want to take at #WrestleMania ... Charlotte or Rebecca." - @RondaRousey@MsCharlotteWWE @BeckyLynchWWE #WWERaw https://t.co/TV1kM1bwe8रोंडा राउजी के WWE में वापसी करते हुए Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस इस साल WrestleMania में रोंडा राउजी vs बैकी लिंच का मैच होने की अटकलें लगा रहे थे। हालांकि, अब रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन लिया है।Ringside News के रिपोर्ट्स की माने तो WWE अगले साल WrestleMania में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का सिंगल्स मैच कराना चाहती है। रोंडा द्वारा इस साल शार्लेट फ्लेयर को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने का शायद यही कारण हो सकता है।रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच लंबा इतिहास रहा है। बता दें, ये तीनों सुपरस्टार्स तीन साल पहले हुए पहले विमेंस WrestleMania मेन इवेंट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में रोंडा राउजी ने Raw विमेंस चैंपियन जबकि शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियन के रूप में एंट्री की थी। यह 'विनर टेक्स ऑल' ट्रिपल थ्रेट मैच था। इस मैच के अंत में बैकी लिंच, रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर को हराकर दोनों चैंपियनशिप जीतते हुए डबल चैंपियन बनी थीं।