Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का काफी खतरनाक रूप देखने को मिला था। बता दें, एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना किया था। इस मैच में बॉबी ने ब्रॉक को हर्ट लॉक में जकड़ लिया था। इससे निकलने के लिए बीस्ट ने उन्हें लो ब्लो दे दिया था। इस वजह से बॉबी लैश्ले DQ के जरिए यह मैच जीत गए थे।Bobby Lashley@fightbobbyFreakin’ coward. Take this L like a man. #WWEChamber twitter.com/btsportwwe/sta…WWE on BT Sport@btsportwwe.@fightbobby wins by DQ...but at what cost 🤯#WWEChamber2820171.@fightbobby wins by DQ...but at what cost 🤯#WWEChamber https://t.co/RoxfP1tILUFreakin’ coward. Take this L like a man. #WWEChamber twitter.com/btsportwwe/sta…बता दें, इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले के साथ-साथ रेफरी पर भी हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। बॉबी लैश्ले Elimination Chamber इवेंट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने के बाद से ही काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए बीस्ट पर निशाना साधा। बॉबी लैश्ले ने अपने ट्वीट में लिखा-"वो बहुत बड़े डरपोक हैं। इस हार को एक मर्द की तरह स्वीकार करें।"Bobby Lashley@fightbobbyForward. #WWERAW191598Forward. #WWERAW https://t.co/vmKPwOBJqLयही नहीं, बॉबी लैश्ले ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए द अलमाइटी ने अपने फ्यूचर को लेकर अपडेट देते हुए ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड से आगे बढ़ने के संकेत दिए।WWE में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी समाप्त हो चुकी है?Bobby Lashley@fightbobbyOnce I put Brock to bed tomorrow, you get your wish, creep. @WWE #SmackDown twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWEWAIT... WHAT??#BrayWyatt just sent a warning to #BrockLesnar and @fightbobby... #SmackDown10613886WAIT... WHAT??#BrayWyatt just sent a warning to #BrockLesnar and @fightbobby... 👀#SmackDown https://t.co/7UBtPmOBDiOnce I put Brock to bed tomorrow, you get your wish, creep. @WWE #SmackDown twitter.com/WWE/status/162…Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WrestleMania 39 से पहले ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिल सकता है। याद दिला दें, ब्रे वायट ने पिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता के खिलाफ दुश्मनी की शुरूआत करने की बात कही थी।बॉबी लैश्ले ने इस बारे में बात करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि वो ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद ब्रे वायट से डील करेंगे। चूंकि, Elimination Chamber 2023 में बॉबी लैश्ले की DQ के जरिए जीत हुई थी, यही कारण है कि उन्हें ब्रे वायट के लिए तैयार रहना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।