WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने हाल ही में Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए फेटल 5वे मैच के बारे में बात की। लैश्ले ने इस मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को शामिल किये जाने और इस मैच में लड़ने के अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर के साथ-साथ इस मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स (Superstars) की भी काफी तारीफ की।पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बिग ई को बेहतरीन रेसलर बताया। शुरुआत में WWE Day 1 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच होने जा रहा था। हालांकि, इस इवेंट से कुछ घंटे पहले पता चला कि रोमन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस खुलासे के बाद ब्रॉक लैसनर को इस इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया गया था और लैसनर यह मैच जीतकर नए चैंपियन बने थे।WWE The Bump से बात-चीत के दौरान बॉबी लैश्ले ने कहा-"मुझे सैथ रॉलिंस, बिग ई, केविन ओवेंस के साथ रिंग में काम करना काफी पसंद है। मेरा मानना है वो तीनों काफी बेहतरीन रेसलर हैं। वो सभी काफी शानदार हैं। मैच में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की स्ट्रेटजी काफी अच्छी थी।"Raw में हुए फेटल 4वे मैच के बारे में बात करते हुए बॉबी लैश्ले ने कहा-" मुझे नहीं पता था कि बिग ई किसका साथ देने वाले थे। मुझे या तो सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस का अकेले सामना करना था या फिर बिग ई के साथ टीम बनाकर उनका सामना करना था। मैच में एक समय बिग ई ने मेरा साथ दिया और फिर हम दोनों ने मिलकर सैथ और ओवेंस का सामना किया था।"WWE@WWEIT'S FINALLY HAPPENING!@BrockLesnar vs. @fightbobby FOR THE FIRST TIME EVER at the #RoyalRumble!#WWEChampionship#WWERaw9:27 AM · Jan 4, 2022187332716IT'S FINALLY HAPPENING!@BrockLesnar vs. @fightbobby FOR THE FIRST TIME EVER at the #RoyalRumble!#WWEChampionship#WWERaw https://t.co/uANPFStSpKRoyal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले का सामना WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होना हैWWE@WWE"It's impossible to beat @BrockLesnar and it's even more impossible to bear Brock Lesnar when you're a Brock Lesnar wannabe!"*mic drop*@fightbobby #WWERaw@HeymanHustle6:44 AM · Jan 11, 20223378512"It's impossible to beat @BrockLesnar and it's even more impossible to bear Brock Lesnar when you're a Brock Lesnar wannabe!"*mic drop*@fightbobby #WWERaw@HeymanHustle https://t.co/JV6FeJj9XSWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने Raw के एक एपिसोड में हुए फेटल फोर वे मैच को जीतकर WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में जगह बनाई थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स का Royal Rumble 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच होने जा रहा है।फैंस लंबे समय से ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखना चाहते थे और अब उन्हें आखिरकार यह मैच देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है।