WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड से ठीक पहले Brock Lesnar को मिली बड़ी धमकी, बीस्ट का होगा बुरा हाल?

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar vs Bobby Lashley: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड से ठीक पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बहुत बड़ी धमकी मिली है और उन्हें यह धमकी बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने दी है। ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में वापसी करके फैंस के साथ-साथ बॉबी लैश्ले को भी चौंका दिया था। इसके बाद लैसनर ने लैश्ले पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। इसका फायदा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को मिला था और वो बॉबी लैश्ले को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे।

.@BrockLesnar is back and he just attacked @fightbobby 😱😱😱#WWERaw https://t.co/MiNGvhikc5

ब्रॉक लैसनर द्वारा किए हमले और टाइटल हारने के बाद बॉबी लैश्ले काफी निराश थे और उन्होंने बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में बीस्ट को धमकी देते हुए उन्हें इस हफ्ते Raw में आने का चैलेंज दे दिया था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड से पहले अब बॉबी लैश्ले ने ट्विटर के जरिए ब्रॉक लैसनर को बड़ी धमकी दी है और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

" आप कल WWE Raw में आइए। अब कोई खेल नहीं होगा। अब कोई सरप्राइज नहीं होगा।"
बॉबी लैश्ले के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
बॉबी लैश्ले के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

बॉबी लैश्ले के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस वक्त कितने गुस्से में हैं और ऐसा लग रहा है कि लैश्ले इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं।

WWE फैंस ने बॉबी लैश्ले द्वारा ब्रॉक लैसनर को दी गई धमकी को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया

बॉबी लैश्ले द्वारा ट्वीट के जरिए ब्रॉक लैसनर को धमकी दिए जाने के बाद अब फैंस ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है और फैंस तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

@fightbobby Going to be an intense match at Crown Jewel!

(Crown Jewel में काफी खतरनाक मैच देखने को मिलने वाला है।)

@fightbobby Praying we get this match tomorrow

(काश यह मैच कल देखने को मिल जाए।)

@fightbobby What you gonna do to Brock? @WWE get more security tomorrow night!!

आप ब्रॉक लैसनर के साथ क्या करने वाले हैं बॉबी लैश्ले? WWE कल रात के लिए बेहतर सिक्योरिटी का इंतजाम करें।

@fightbobby I wanna see Bobby unleash some of his MMA moves on a wrestler fr cause we seen what Brock could do.

(मैं बॉबी लैश्ले द्वारा उनके MMA मूव्स का इस्तेमाल होते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि हम देख चुके हैं कि ब्रॉक क्या कर सकते हैं।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment