Brock Lesnar & Bobby Lashley: WWE दिग्गज बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों के बीच जल्द ही एक सिंगल्स मैच होगा। ऑल माइटी ने द बीस्ट पर निशाना साधा और एक तरह से WWE पर भी उनकी बुकिंग को लेकर सवाल उठाए।हाल ही में Raw Talk के एडिशन पर बॉबी लैश्ले नज़र आए थे और उन्होंने कई चीज़ों को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से ब्रॉक लैसनर के बारे में चर्चा की। उन्होंने लैसनर पर हमला करने के बारे में बताया और यह भी कहा कि ब्रॉक लैसनर जिस भी चीज़ की मांग करते हैं, WWE उन्हें देता है। ऑल माइटी का कहना है कि कंपनी की ओर से द बीस्ट को खास ट्रीटमेंट मिलता है। उन्होंने कहा,"ब्रॉक लैसनर को वो मिलता है, जो वो चाहते हैं। ब्रॉक को बहुत चीज़ें मिलती हैं। उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग चाहिए थी और WWE ने उनके लिए कारपेट बिछा दिया। ब्रॉक लैसनर को जो चाहिए होता है, उन्हें मिलता है और यह काफी खराब चीज़ है।"Raw के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने माइंड गेम खेला। उन्होंने ब्रॉक लैसनर को स्टेज एरिया पर बुलाकर गार्ड्स के खिलाफ लड़ने पर मजबूर किया। साथ ही इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर उन्होंने द बीस्ट को उठाकर पटक दिया और फिर स्पीयर दिया। असल में यह उनके मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट था। लैश्ले ने इसे साइन करके मैच को ऑफिशियल कर दिया।WWE Elimination Chamber 2023 में Brock Lesnar और Bobby Lashley के बीच मैच होगाब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच Elimination Chamber 2023 में सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही दिग्गजों के बीच दो मैच हो चुके हैं और उन्होंने एक-एक में जीत दर्ज की हुई है। उनके बीच तीसरे मैच से पता चल जाएगा कि आखिर बेहतर कौन है। कनाडा के मॉन्ट्रियल में Elimination Chamber का आयोजन होगा। उम्मीद है कि लैसनर और लैश्ले यहां शानदार प्रदर्शन करके मैच को रोचक बनाएंगे।WrestleFeed@WrestleFeedAppElimination Chamber Graphic for Bobby Lashley vs. Brock Lesnar Trilogy203Elimination Chamber Graphic for Bobby Lashley vs. Brock Lesnar Trilogy https://t.co/PdRkeMvnDWWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।