WWE: WWE इस समय मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) की तैयारियों में व्यस्त है, जिसे लंदन होस्ट करने वाला है। मगर इस बीच कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को गंभीर चोट से जूझना पड़ रहा है और अब उन्होंने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।वो ब्रेक पर जाने से पहले रिकोशे के साथ टीम बनाकर काम कर रहे थे। अब उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें गर्दन की हड्डी की सर्जरी करानी पड़ी है। उन्होंने कहा:"चोट से उबरने का दौर शुरू हो चुका है। मुझे गर्दन की हड्डी में चोट आई थी, जिससे उबरने में मुझे बहुत अच्छे डॉक्टर का साथ मिला है। मैं WWE का भी धन्यवाद करता हूं, जो हमेशा रेसलर्स का ख्याल रखती है। चोट के बारे में जानकारी मिलना किसी दुखद खबर की तरह रहा, लेकिन कंपनी ने सुनिश्चित किया कि मेरी जांच की सभी प्रक्रियाएं अच्छे तरीके से की जाएं। इससे उबरने में समय लगेगा, लेकिन मैं वापसी का वादा करता हूं। शुभकामनाओं के लिए आपका अग्रिम धन्यवाद" View this post on Instagram Instagram PostBraun Strowman की WWE में आखिरी सिंगल्स स्टोरीलाइन एक टॉप सुपरस्टार के खिलाफ रही View this post on Instagram Instagram Postइसी साल ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम की दुश्मनी द इम्पीरियम से शुरू हुई थी। एक टीम के तौर पर उन्होंने लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची पर एक SmackDown एपिसोड में बड़ी जीत भी दर्ज की थी। वहीं इसी साल जनवरी में द मॉन्स्टर अमंग मैन ने गुंथर को आईसी चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार झेलनी पड़ी।आपको याद दिला दें कि Draft 2023 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम को SmackDown से Raw में भेजा गया था। स्ट्रोमैन ने अपना आखिरी मैच मई महीने के एक Raw एपिसोड में लड़ा, जहां उन्होंने चैड गेबल और ओटिस की टीम पर बड़ी जीत हासिल की थी।खैर अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि द मॉन्स्टर अमंग मैन कब तक वापसी करेंगे, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद जरूर होगी कि रिटर्न के बाद कंपनी उन्हें पहले की तुलना में बेहतर तरीके से बुक करे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।