"मैं तुम्हें हराने वाला हूं" - 6 फुट 8 इंच लंबे WWE Superstar ने आईसी चैंपियन Gunther को दी बड़ी धमकी

WWE आईसी चैंपियन गुंथर और लुडविग काइजर
WWE आईसी चैंपियन गुंथर और लुडविग काइजर

Gunther: WWE आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को बड़ी धमकी मिली है। बता दें, गुंथर को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ मैच में आईसी टाइटल डिफेंड करना है। अब 6 फुट 8 इंच लंबे स्ट्रोमैन ने इस बड़े मैच से पहले इम्पीरियम लीडर पर निशाना साधा है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्लू ब्रांड में गुंथर की वजह से ही SmackDown वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे। इसके बाद ही ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर के बीच दुश्मनी ने गंभीर रूप लिया था।

Ad
youtube-cover
Ad

यह दुश्मनी शुरू होने के बाद से ही गुंथर SmackDown में कई मौकों पर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर चुके हैं। इस चीज़ के जरिए ही WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुंथर के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच की नींव पड़ी। पिछले हफ्ते SmackDown LowDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेगन मोरेंट से बात की और इस दौरान उन्होंने कहा-

"मेरा ध्यान अगले हफ्ते पर है। गुंथर, आप उस आईसी टाइटल को मजबूती से पकड़कर रखे, क्योंकि मैं वादा करता हूं, ग्रीन बे, विसकौन्सिन में आइए, जब आप फ्रोजेन टुंड्रा में आएंगे, आपको हराने के लिए मॉन्स्टर वहां मौजूद होगा और टाइटल को हासिल करेगा। मुझे उम्मीद है कि आप तैयार होंगे।"

WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिकोशे को बचाया था

Ad

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रिकोशे ने Hit Row मेंबर टॉप डोला को हराकर मेंस Royal Rumble मैच में जगह बनाई थी। इस मैच के बाद टॉप डोला ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिकोशे पर हमला कर दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रिकोशे को Hit Row के हमले से बचाया था।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस इंटरव्यू के दौरान रिकोशे को Hit Row के हमले से बचाने के बारे में बात करते हुए कहा-

" आप जानते हैं, मैं रिंग में रिकोशे के साथ समय बिता चुका हूं और उनके प्रति मेरे मन में काफी इज्जत है। एक WWE सुपरस्टार, परफॉर्मर के रूप में वो काफी शानदार हैं। उन्होंने मुझे गुंथर और उनके साथियों के हमले से बचाया था। मुझे यह एहसान चुकाना था।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications