"मुझे WWE की वजह से काफी चीज़ें मिली"- पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने कंपनी में दोबारा वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में पिछले साल वापसी की थी

Braun Strowman: ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले साल सितंबर में WWE में वापसी करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन मेंबर्स में से एक बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कंपनी में वापस आने को लेकर बात की। उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।

WWE ने 2021 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि, अब कंपनी में वापस आने के बाद वो एक बार फिर से टॉप स्टार बन गए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में WrestleMania 39 से पहले Chris Van Vliet को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो WWE से दूर रहे और एक बार फिर से कंपनी में वापस आकर वो कैसा महसूस कर रहे हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

"मुझे ये अच्छा लगता है। घर पर होना शानदार था। जैसा कि मैंने कहा है कि ब्रेक जैसी चीज़ों को जरूरत होती है। ये समय अच्छा था। मुझे एक कदम पीछे ले जाने का मौका मिला। इस दौरान मुझे ये देखने को मिला कि मेरी लाइफ कितनी अच्छी थी और मुझे WWE की वजह से कितनी चीज़ें मिली थी। इस ब्रेक के दौरान मैंने ये देखा था कि मुझे कितने अवसर मिले हैं और मेरी लाइफ कितनी ज्यादा अच्छी है।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में नज़र आएंगे Braun Strowman

WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे, जहां पर वो फैटल 4 वे टैग टीम मैच का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने रिकोशे के साथ टैग टीम बनाई है, जहां पर उनका सामना अल्फा अकादमी, द वाइकिंग रेडर्स और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स से होगा। इस मैच को लेकर भले ही फैंस ज्यादा उत्साहित ना हो लेकिन ये शो स्टील कर सकता है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे की जीत होगी।

The team of #BraunStrowman and @KingRicochet step inside the ring together for a rare opportunity to practice unique tag team moves ahead of their #WrestleMania Showcase Match. https://t.co/ApIwiUGSjm

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment