Braun Strowman भयानक इंजरी के कारण 1 साल के लिए WWE रिंग से हुए बाहर, रेसलिंग करियर अधर में लटका?

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Braun Strowman: WWE में एक बार फिर इंजरी का कीड़ा लग गया है क्योंकि कई सुपरस्टार्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं। अब इस लिस्ट में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का नाम भी है, जो गर्दन में इंजरी के कारण बाहर हैं। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार वो करीब एक साल के लिए एक्शन से बाहर हो गए है।

Ad

हाल ही में स्ट्रोमैन की गर्दन की सर्जरी हुई थी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसका एक वीडियो भी पोस्ट किया था। लगा था कि वो बहुत जल्द वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी गर्दन में C4 और C5 में दिक्कत है। नतीजतन ब्रॉन के कम से कम एक साल के लिए बाहर होने की उम्मीद है।

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉन्स्टर्स की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया है। उनके मुताबिक स्ट्रोमैन की पिछले हफ्ते बर्मिंघम के एंड्रयूज स्पोर्ट्स मेडिसिन क्लीनिक में नेक फ्यूजन सर्जरी हुई थी। आपको बता दें इस तरह की सर्जरी से आमतौर पर एक सुपरस्टार एक साल से अधिक समय के लिए बाहर हो जाता है।

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन को साल 2021 में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। इससे पहले उनका करियर WWE में अच्छा रहा था। साल 2020 उनके लिए सबसे शानदार रहा। उन्होंने WrestleMania में गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके बाद उनका टाइटल रन अच्छा रहा था। ब्रे वायट ने उनका टाइटल रन खत्म किया था।

WWE रिंग में Braun Strowman की वापसी कब होगी?

पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन की दोबारा कंपनी में वापसी हुई थी। हालांकि इसके बाद उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही थी। गुंथर और ओमोस के साथ उनका अच्छा मैच हुआ था। इंजरी से पहले उन्हें टैग टीम डिवीजन में रिकोशे के साथ मिलकर बढ़िया काम किया था। स्ट्रोमैन का करियर अब अधर में लटक गया है। वापसी के बाद तगड़ा काम करना आसान नहीं होगा। धीरे-धीरे ब्रॉन की हेल्थ पर जरूर अपटेड सामने आएगा। ब्रॉन खुद इस बारे में अपने विचार प्रकट कर सकते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications