"जो भी होने वाला है, उसके लिए मुझे माफ करना" - Braun Strowman ने फेमस Superstar को दी बड़ी धमकी

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं

Braun Strowman: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में होने जा रहे बड़े मैच से पहले चैड गेबल (Chad Gable) को बड़ी धमकी दी है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में वापसी के बाद अल्फा अकादमी के साथ फिउड की शुरूआत की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown के एक एपिसोड के दौरान सिंगल्स मैच में अल्फा अकादमी के ओटिस (Otis) को हराने में कामयाब रहे थे और अब उन्हें इस हफ्ते Raw में ओटिस के साथी चैड गेबल के खिलाफ मैच लड़ना है।

@WWEGable Hold your family close. You have two more nights with them. I’m sorry for what’s about to happen. #YouveBeenWarned

इस बड़े मैच से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चैड गेबल का बुरा हाल करने की धमकी दी है और देखा जाए तो यह चैड गेबल के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। बता दें, अल्फा अकादमी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया था कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरों से बेहतर तरीके से जानते हैं और वो उनके लिए तैयार हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट करके इसका जवाब देते हुए कहा-

"अपने परिवार के साथ समय बिता लो। आपके उनके साथ केवल दो राते बची हुई हैं। आपके साथ जो होने वाला है, उसके लिए मुझे माफ करना।"

जिम कॉर्नेट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिल रही बुकिंग के लिए WWE पर साधा निशाना

youtube-cover

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में वापसी के बाद टैग टीम डिवीजन को निशाना बनाया था और इसके बाद उन्होंने अल्फा अकादमी के साथ फिउड की शुरूआत की थी। बता दें, दिग्गज जिम कॉर्नेट ने WWE में हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन के अल्फा अकादमी के साथ हुए सैगमेंट की आलोचना की और वो काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं। जिम कॉर्नेट ने Drive Thru पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा-

"आप लोग मूर्ख हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन मूर्ख हैं। जिनलोगों ने इस सैगमेंट को बुक किया वो मूर्ख हैं।"

WWE ने पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, ट्रिपल एच ने इस साल WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी कराई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment