"रेसलिंग से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन है" - चोटिल WWE Superstar ने दुख जताते हुए शेयर किया इमोशनल ट्वीट

ब्रॉन स्ट्रोमैन दुर्भाग्यवश चोटिल हो चुके हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन दुर्भाग्यवश चोटिल हो चुके हैं

WWE: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) इस वक्त चोट की वजह से एक्शन से दूर हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि स्ट्रोमैन को रिंग से दूर रहना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। अब उन्होंने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए चोट की वजह से रेसलिंग नहीं कर पाने को लेकर दुख जताया है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भावुक होकर अपने ट्वीट में लिखा-

"मैं झूठ नहीं बोलूंगा। यह काफी कठिन है। मुझे नफरत है कि मैं अपनी पसंद की चीज़ नहीं कर पा रहा हूं। खासकर जब दो साल पहले यह मुझसे ले लिया गया था। वहां (WWE) वापसी करना जहां मुझे परफॉर्म करना पसंद है और इसे एक बार फिर ऐसी चीज़ों की वजह से वापस ले लेना जो कि मेरे कंट्रोल में नहीं है। एक बार फिर यह काफी कठिन है। मैं केवल रेसलिंग करना चाहता हूं।"

इस ट्वीट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE द्वारा रिलीज किए जाने की वजह से करीब 2 साल तक इस रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म ना करने को लेकर दुख जताया है। अब ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी ठीक होने में करीब 1 साल लगेगा। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चाहकर भी लंबे समय तक रेसलिंग नहीं कर पाएंगे। देखा जाए तो यह ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।

WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में अपना आखिरी मैच 1 मई 2023 को Raw के एक एपिसोड में लड़ा था। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिकोशे के साथ मिलकर टैग टीम मैच में चैड गेबल & ओटिस को हराया था। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को नेक इंजरी की वजह से ब्रेक पर जाना पड़ा है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंजरी को ठीक करने के लिए नेक फ्यूजन सर्जरी कराई है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी के बाद रिकोशे के साथ टीम बनाना जारी रखेंगे या फिर उन्हें WWE द्वारा सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश दिया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment