WWE के मॉन्स्टर ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करके चौंकाया, पूरी तरह बदला अपना लुक, 3 हफ्तों की मेहनत लाई रंग

WWE
फेमस स्टार का दिखा जलवा (Photo: WWE.com)

Braun Strowman Body Transformation: WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का बहुत बड़ा नाम है। जब भी वो रिंग में आते है तब तबाही मचाते हैं। उनका सामना करना किसी के लिए भी मुश्किल होता है। स्ट्रोमैन पिछले कुछ सालों से अपनी फीजिक पर गजब का काम कर रहे हैं। इस बार इंस्टाग्राम पर उन्होंने तगड़ी बॉडी को प्रदर्शित किया है। उनके बाइसेप्स और ट्राइसेप्स को देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। ब्रॉन ने अपना वजन भी कम किया है। अपनी इस मेहनत को लेकर उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज भी दिया है।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। 2017 के बाद उन्हें कंपनी में बढ़िया सफलता मिली। WrestleMania 36 में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। स्ट्रोमैन को कंपनी ने 2021 में रिलीज कर सभी को चौंका भी दिया था। हालांकि, 2022 में उनकी दोबारा WWE में वापसी करा दी गई थी। तब से वो बढ़िया काम कर रहे हैं। SmackDown में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता है।

इंस्टाग्राम पर इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया। उनके बदले लुक को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। ब्रॉन की तीन हफ्तों की मेहनत इस बार रंग लगाई है। उन्होंने खास संदेश देते हुए लिखा,

कटिंग फेज के 3 हफ्ते। कोच ने मुझे 5k कैलोरी प्रतिदिन की डाइट दी है। मेरे द्वारा बढ़ाए गए वजन को कम करने में इससे काफी आसानी हो रही है। मेरी बॉडी का फैट तेजी से कम हो रहा है। मैंने 3 हफ्ते में छह प्रतिशत बॉडी फैट कम कर दिया है। लगभग पांच किलो वजन मेरा कम हो गया है। इस चीज को दोबारा करने में मुझे बहुत अच्छा लगा।
Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली जीत

SmackDown में पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के साथ हुआ था। मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। मुकाबले के दौरान फाटू ने सिकोआ को सुपरकिक गलती से मार दी थी। अंत में प्रीस्ट और स्ट्रोमैन ने धमाकेदार जीत हासिल की। इससे पहले 14 फरवरी को हुआ ब्लू ब्रांड का शो स्ट्रोमैन के लिए कुछ खास नहीं रहा। वहां पर स्ट्रोमैन, प्रीस्ट और फाटू के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ था। डेमियन ने इस मुकाबले को जीता था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications