Roman Reigns: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी के बाद पहले मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, ब्रे वायट को रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में एलए नाइट (LA Knight) का पिच ब्लैक मैच में सामना करना है। कई ऐसे फैंस हैं जो ब्रे वायट की वापसी के बाद से ही उनका कई अलग-अलग सुपरस्टार्स के खिलाफ ड्रीम मैच होने की अटकलें लगाने लगे हैं।बता दें, ब्रे वायट के कई ऐसे बड़े मैच हैं जो कि उनके पिछले रन के दौरान WWE में नहीं हो पाए थे। हालांकि, उम्मीद है कि साल 2023 में ये मैच WWE में देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ब्रे वायट के 4 ऐसे ड्रीम मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2023 में जरूर होने चाहिए।4- WWE में ब्रे वायट vs अंकल हाउडी View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद से ही ब्रे वायट की अंकल हाउडी के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते SmackDown में अंकल हाउडी ने ब्रे वायट पर हमला भी कर दिया था। अंकल हाउडी एक सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं, इसलिए फैंस WWE में उन्हें मैच लड़ते हुए देखना जरूर पसंद करेंगे।देखा जाए तो उनका ब्रे वायट के खिलाफ मैच कराना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस ड्रीम मैच को कराने के लिए WrestleMania 39 सबसे बेहतरीन जगह होगी। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि इस बड़े इवेंट में ब्रे वायट vs अंकल हाउडी मैच देखने को मिलेगा या नहीं।3- WWE सुपरस्टार द फीन्ड vs डीमन फिन बैलरWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWe never saw The Fiend Bray Wyatt vs The Demon Finn Balor11136763We never saw The Fiend Bray Wyatt vs The Demon Finn Balor https://t.co/YUCEUbApfjद फीन्ड और 'डीमन' फिन बैलर मौजूदा समय में WWE के दो टॉप सुपरनैचुरल कैरेक्टर हैं। यही कारण है कि फैंस द फीन्ड vs 'डीमन' फिन बैलर का ड्रीम मैच होते हुए देखना चाहते हैं। अभी तक द फीन्ड और डीमन फिन बैलर के बीच मैच टीज़ नहीं किया गया है।यही नहीं, ब्रे वायट और फिन बैलर लंबे समय से अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में फिन बैलर जजमेंट डे फैक्शन के लीडर हैं और ब्रे वायट भी धीरे-धीरे अपना फैक्शन तैयार कर रहे हैं। यही कारण है कि साल 2023 द फीन्ड vs डीमन फिन बैलर मैच कराने के लिए सबसे बेहतरीन समय होगा।2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस vs द फीन्डWWE India@WWEIndiaIT’S OFFICIAL! It’ll be @WWERomanReigns vs. “The Fiend” @WWEBrayWyatt vs. “The Monster” @BraunStrowman for the #UniversalTitle in a No Holds Barred #TripleThreat Match at #WWEPayback!692120IT’S OFFICIAL! It’ll be @WWERomanReigns vs. “The Fiend” @WWEBrayWyatt vs. “The Monster” @BraunStrowman for the #UniversalTitle in a No Holds Barred #TripleThreat Match at #WWEPayback! https://t.co/G5gcgBOiP2रोमन रेंस और द फीन्ड का ट्रिपल थ्रेट मैच में आमना-सामना हो चुका है लेकिन अभी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच होना बाकी है। बता दें, द फीन्ड को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं दिया गया था। इस वजह से फैंस को रोमन रेंस vs द फीन्ड का ड्रीम मैच देखने को नहीं मिल पाया था।देखा जाए तो रोमन रेंस और ब्रे वायट इस वक्त एक ही ब्रांड का हिस्सा हैं। यही नहीं, रोमन रेंस अपने रन के दौरान कंपनी के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं। यही कारण है कि साल 2023 में रोमन रेंस का द फीन्ड के खिलाफ ड्रीम मैच जरूर बुक किया जाना चाहिए।1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर vs द फीन्डviviani fiend@Alessio68195770i want brock lesnar vs the fiend @WWEBrayWyatt @BrockLesnari want brock lesnar vs the fiend @WWEBrayWyatt @BrockLesnar https://t.co/jjcXQUe3euSurvivor Series 2019 के वक्त ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन जबकि द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियन हुआ करते थे। यही कारण है इस इवेंट में कंपनी के पास चैंपियन vs चैंपियन मैच में ब्रॉक लैसनर और द फीन्ड के बीच मैच कराने का ऑप्शन था। हालांकि, WWE ने किसी वजह से यह ड्रीम मैच ना कराने का फैसला किया था।देखा जाए तो कंपनी को द फीन्ड vs ब्रॉक लैसनर का ब्लॉकबस्टर मैच कराने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहिए और यह मैच बुक करने पर कंपनी को व्यूअरशिप के मामले में काफी फायदा हो सकता है। उम्मीद है कि साल 2023 में आखिरकार WWE में द फीन्ड vs ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।