"Brock Lesnar मेरे सामने कुछ नहीं हैं" - WWE दिग्गज The Rock के करीबी दोस्त ने दी बीस्ट को चेतावनी

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को मिली चेतावनी
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को मिली चेतावनी

Brock Lesnar: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और केविन हार्ट (Kevin Hart) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "DC League of Super-Pets" को एडवरटाइज़ करने के लिए कई इंटरव्यूज़ दे रहे हैं। दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और अक्सर स्क्रीन पर उन्हें एक-दूसरे पर जोक्स मारते हुए देखा जाता है।

Ad

अब एक्टर और कॉमेडियन केविन हार्ट ने एक हालिया इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर का जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा और इस दौरान द रॉक भी उनके साथ मौजूद रहे। LADbible को दिए इंटरव्यू में हार्ट ने कहा कि वो WWE में अच्छा कर सकते हैं और साथ ही उन्होंने द बीस्ट को चुनौती देते हुए कहा,

"हां, मैं लैसनर से फाइट करना चाहूंगा। ये मेरे लिए ऐसा होगा जैसे मैं दोपहर का खाना खा रहा हूं और उसी खाने की तरह मैं लैसनर को फिनिश कर दूंगा।"

द रॉक ने हार्ट को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर 6 फुट 3 इंच लंबे और 280 पाउंड वजन के रेसलर हैं। हार्ट ने लैसनर को हराने के तरीके के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा,

"ब्रॉक लैसनर, तुम मेरे सामने कुछ नहीं हो। अब वो समय आ गया है जब तुम्हें 'The Poke' नाम की चीज़ मिलने वाली है। मैं आपको बताता हूं कि ब्रॉक मेरे सामने कुछ नहीं हैं, वो मेरे सामने किसी ब्रोकली की तरह हैं और मैं उन्हें ब्रोकली की तरह बीच में से काट कर आधा करने वाला हूं।"

youtube-cover
Ad

WWE में ब्रॉक लैसनर के लिए अगला प्लान

Ad

ब्रॉक लैसनर और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच कई महीनों से चली आ रही दुश्मनी SummerSlam 2022 में अंतिम रूप लेने वाली है। ऐसा कहा जा रहा था कि WrestleMania 38 में रोमन की लैसनर पर जीत के बाद ये स्टोरीलाइन खत्म हो गई थी, लेकिन पिछले महीने पूर्व UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने वापसी कर सबको चौंका दिया था।

अब ट्राइबल चीफ और द बीस्ट SummerSlam में लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में भिड़ते हुए नजर आएंगे और इस मैच को रोमन vs लैसनर आखिरी मैच के रूप में हाइप किया गया है। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या लैसनर इस बार रोमन के खिलाफ अपनी लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर पाते हैं या ट्राइबल चीफ का शानदार टाइटल रन अभी जारी रहने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications