WWE से गायब चल रहे ब्रॉक लैसनर ने अपने नए लुक से ढाया जबरदस्त कहर, दुबले पतले शरीर और नई दाढ़ी में पहचानना हुआ मुश्किल

WWE
WWE SummerSlam 2023 में लड़ा था ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच (Photo: WWE.com)

Brock Lesnar New Look: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का लंबे समय से रिंग में एक्शन देखने को नहीं मिला है। अब उनकी एक खास तस्वीर सामने आई है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने अपने लुक में जबरदस्त बदलाव कर लिया है। लैसनर ने एक अलग प्रकार की दाढ़ी रखी है और उनका वजन भी कम हो गया है।

SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने WWE रिंग में अपना अंतिम मैच लड़ा था। कोडी रोड्स के साथ उनका मुकाबला हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला था। काफी जद्दोजहद के बाद अंत में लैसनर को हार मिली थी।

ब्रॉक लैसनर की एक नई तस्वीर रेसलिंग X पर वायरल हो रही है। तस्वीर में आप उन्हें नए लुक में देख सकते हैं। उन्होंने अपना वजन भी बहुत कम कर लिया है। काफी दुबला-पतला शरीर अब उनका लग रहा है।

ब्रॉक ने मटन चॉप्स दाढ़ी (मूंछों को छूती हुई लंबा और घनी कलम वाली) रखी हुई है। अगर आप द बीस्ट की इस फोटो को देखेंगे तो बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे। वो अपने नए लुक से कहर ढा रहे हैं।

ब्रॉक लैसनर की वापसी WWE रिंग में कब होगी ये सवाल सभी के मन में मौजूदा समय में चल रहा है। इस साल की शुरूआत में WWE ने रिंग में उनकी एंट्री का प्लान बनाया था लेकिन मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया। दरअसल एक विवाद में उनका नाम आने से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली थी। अभी भी उन्हें हरी झंडी नहीं मिली है।

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने ब्रॉक लैसनर को लेकर कही थी बड़ी बात

पिछले महीने मेल स्पोर्ट्स को ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर उनसे लैसनर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। द गेम ने कहा था कि ये बात आपको द बीस्ट से ही पूछनी होगी। उन्होंने ये भी कहा कि जब उन्हें कुछ करना होगा तो हम बातचीत के लिए तैयार रहेंगे।

यहां से एक बात साफ है कि लैसनर की रिंग में कभी भी वापसी हो सकती है। वो अभी भी WWE के साथ बने हुए हैं। द बीस्ट एक साल से गायब चल रहे हैं। फैंस उनकी वापसी का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now