"वो Bloodline समेत तीन बड़े फैक्शन में फूट पड़ने के जिम्मेदार हैं" - फेमस WWE Superstar ने मौजूदा चैंपियन पर लगाया बहुत बड़ा आरोप

WWE Survivor Series WarGames 2022 का एक दृश्य
WWE Survivor Series WarGames 2022 का एक दृश्य

WWE: WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) ने हाल ही में आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर बहुत बड़ा आरोप लगाया। रीड की माने तो सैमी ब्लडलाइन समेत तीन बड़े फैक्शन में फूट पड़ने के जिम्मेदार हैं। देखा जाए तो ज़ेन को WWE में पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरीन बुकिंग दी गई है। आईसी चैंपियन के ब्लडलाइन में शामिल होने के बाद इस फैक्शन की स्टोरीलाइन काफी रोमांचक हो गई थी।

यही नहीं, सैमी ज़ेन इस फैक्शन से जुड़ने की वजह से ही WWE में मेन इवेंट तक का सफर तय कर पाए। सैमी ने WrestleMania XL में आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को हराते हुए उनके साथ फिउड का अंत कर दिया था। वहीं, मौजूदा समय में ज़ेन की चैड गेबल के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। गौर करने वाली बात यह है कि सैमी ज़ेन के ब्लडलाइन की तरह इम्पीरियम और चैड गेबल के फैक्शन के साथ फिउड के बाद इन तीनों ग्रुप्स में फूट पड़ती हुई देखने को मिली।

बता दें, इस हफ्ते Raw में जियोवानी विंची को इम्पीरियम से निकाल दिया गया। वहीं, अल्फा अकादमी लीडर चैड गेबल Raw के इसी एपिसोड में अपने साथियों को डांटते हुए दिखाई दिए थे। ब्रॉन्सन रीड ने भी इस चीज़ पर गौर किया है और उनका मानना है कि सैमी ज़ेन ही तीनों फैक्शंस में पड़ी फूट की वजह हो सकते हैं। रीड ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

"अब लोगों ने उस चीज़ पर गौर करना शुरू कर दिया है जिस बारे में मैं काफी समय से बात कर रहा था।"

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड ने आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन पर निगाहें टिका ली है

WWE में चैंपियन होने का मतलब आप किसी-न-किसी सुपरस्टार के टारगेट जरूर होते हैं। आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन भी सुपरस्टार्स के निशाने पर हैं। ब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज सैमी ज़ेन पर हमला करते हुए उनके खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने के इरादे जाहिर कर दिए। ब्रॉन्सन रीड ने अटैक के बाद Raw Talk पर बात करते हुए कहा,

"चैड गेबल और शेमस आप लोग अपनी बारी का इंतजार करें। मैं सच कह रहा हूं। WWE यूनिवर्स सुनने का समय आ चुका है। सैमी ज़ेन फ्रॉड हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications